scriptयह कैसा खसरा ब्लॉक… अभी सोशल मीडिया में उन्हीं का विज्ञापन जिसे कलेक्टर ने किया ब्लॉक | collector blocked illegal plotting in raipur | Patrika News
रायपुर

यह कैसा खसरा ब्लॉक… अभी सोशल मीडिया में उन्हीं का विज्ञापन जिसे कलेक्टर ने किया ब्लॉक

Raipur News : कलेक्टर की सख्ती के बाद भी खुलेआम अवैध प्लॉटिंग का खेल चल रहा है।

रायपुरJun 28, 2023 / 11:25 am

चंदू निर्मलकर

यह कैसा खसरा ब्लॉक... अभी सोशल मीडिया में उन्हीं का विज्ञापन जिसे कलेक्टर ने किया ब्लॉक

यह कैसा खसरा ब्लॉक… अभी सोशल मीडिया में उन्हीं का विज्ञापन जिसे कलेक्टर ने किया ब्लॉक

Raipur News : कलेक्टर की सख्ती के बाद भी खुलेआम अवैध प्लॉटिंग का खेल चल रहा है। अधिकांश अवैध प्लॉटिंग में अवैध निर्माण भी चल रहा है। पत्रिका पड़ताल में खुलासा हुआ है कि यहां पर 800 से लेकर 2200 रुपए वर्गफीट की कीमत में प्लॉट बेचे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Politics : AAP नेता हरदीप ने बोला हमला, कहा- भाजपा-कांग्रेस नेताओं के काम से जनता हो चुकी है त्रस्त

अभी सोशल मीडिया में उन्हीं प्लॉटिंग का विज्ञापन जारी कर लोगों को फंसाया जा रहा है, जिसके खसरों को कलेक्टर ने छह माह पहले ब्लॉक कर दिया था। विधानसभा से लगे गांव मटिया पटवारी हल्का क्रमांक 12 स्थित खसरा नंबर 523/1, 523/15, रकबा 2.0240 2.0230 हेक्टेयर जमीन को ब्लॉक किया गया है। उक्त भूमि पवन कुमार के नाम पर दर्ज है। ओएलएक्स में इस भूमि को बेचने का विज्ञापन दिया जा रहा है। इसके अलावा नवा रायपुर से लगे अवैध प्लॉट 300 से 700 रुपए में बेचे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

पहाड़ों पर जा कर युवक खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने लाखों रुपए बरामद कर किया गिरफ्तार, देखें VIDEO

रिपोर्ट मिली, लेकिन ब्लॉक नहीं हुआ खसरा

अधिकांश खसरों को ब्लॉक करने के लिए रिपोर्ट एसडीएम को भेजी जा चुकी है, लेकिन खुलेआम रजिस्ट्री हो रही है। 1 हजार खसरों को ब्लॉक करने के बाद फिर से खसरे ब्लॉक नहीं किए गए हैं।
खसरा ब्लॉक करके सो गया प्रशासन

अवैध प्लॉटिंग में 1 हजार खसरे ब्लॉक करके जिला प्रशासन सो गया है। अब फिर से भू-माफिया अवैध प्लॉटिंग करने लगे हैं। कुछ जगहों पर तो शासकीय जमीन पर ही कब्जा कर प्लॉटिंग कर बेचा जा रहा है।
यह भी पढ़ें

बंद न हो जाए राशनकार्ड… बच्चे व बुजुर्ग भी लगे भरी बारिश में KYC के लिए कतार

दिखाई देने लगे साइड इफेक्ट

बीते दो जनचौपाल में कलेक्टर से इस तरह की भी शिकायतें आ रही है, जिनमें अवैध प्लॉटिंग करने वालों ने एक ही प्लॉट का दो से तीन लोगों से एडवांस ले लिया है। हालांकि रजिस्ट्री किसी भी नहीं हुई है।
केस-1

वार्ड क्र. 61, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, भाटागांव, खसरा नं. 799 / 2, 799 / 3, 7999/4, हल्का नं. 00060 में अवैध प्लॉटिंग कर आम लोगों को सस्ते ब्याज पर लोन दिलाकर प्लॉट बेचे जा रहे हैं। रोड, नाली, बिजली, पोल, मंदिर, गार्डन, मैरिज हॉल, जीम, स्वीमिंगपूल जैसी सुविधा का लालच देकर अवैध प्लॉटिंग कर जमीन बेची जा रही है।
केस-2

बोरियाखुर्द आरडीए कॉलोनी के पास, खसरा नं. 111/116, 111/117, हल्का नं. 00071, बंटी शर्मा पिता शंकर शर्मा द्वारा अवैध प्लॉटिंग कर कृषि भूमि में मुरूम रोड व डीपीसी कर दिया गया है।
केस-3

पिरदा में खसरा नं. 45/2, 45/13 – कु. कविता साहू पिता अशोक साहू के द्वारा अवैध प्लॉटिंग किया जा रहा है। विज्ञापन के माध्यम से लेऑउट, लोन, रोड, नाली, बिजली, पोल, मंदिर, गार्डन बनाकर देने का झूठा आश्वासन देकर अवैध प्लॉटिंग कर जमीन बेची जा रही है।
केस-4

गोंदवारा में अनु्ग्रह रेसीडेंसी के पीछे खसरा क्रमांक 558/2 में अवैध प्लॉटिंग हो रही है। इससे लगी तीन एकड़ सरकारी जमीन पर प्लॉटिंग की शिकायत कलेक्टर जनचौपाल में हुई है। निगम ने डीपीसी तोड़कर मामला रफा-दफा कर दिया। अब फिर से प्लॉटिंग शुरू हो गई है।
नगर निगम क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर नगर निगम कमिश्नर को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। उक्त स्थानों की जो जानकारी मिली है उनका प्रकरण दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
-डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर, रायपुर

Hindi News / Raipur / यह कैसा खसरा ब्लॉक… अभी सोशल मीडिया में उन्हीं का विज्ञापन जिसे कलेक्टर ने किया ब्लॉक

ट्रेंडिंग वीडियो