ग्रेजुएशन/ B.E/ B.Tech/ MCA/ CA/ MSW/ MBA/ कृपया सटीक जानकारी के लिए इस नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें। पदों का नाम (Post Details)
मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee)
1326 पद महत्वपूर्ण तारीख (Important Dates)
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 17-12-2019
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 19-01-2020 आयु सीमा (Age Details)
उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
लिखित परीक्षा (Coal India Management Trainee Recruitment 2020) में सफल होने वाले आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आवेदन से पहले अपनी योग्यता को अच्छी तरह जांच लें क्योंकि लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद आवेदक को इंटरव्यू के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भी बुलाया जाएगा। फरवरी में कंप्यूटर आधारित टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। कुल 100-100 अंकों के दो पेपर होंगे। जिसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर 1 में जनरल नॉलेज/रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और जनरल इंगलिश होगी वहीं पेपर 2 में प्रफेशनल नॉलेज आदि से जुड़े सवाल होंगे।
वेतनमान 50,000 – 1,80,000/- रहेगा। आवेदन कैसे करें (Application Process)
इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फीस (Application Fees Details)
Gen/OBC: ₹1000/- SC/ST/PWD: ₹0/ CIL Recruitment से ( Coal India management trainee recruitment t 2020) सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए क्लिक करके ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।