scriptसीएम साय का राहुल ब्रिगेड पर हमला – हार की हताशा से आंय-बांय बोल रहे हैं कांग्रेसी | Patrika News
रायपुर

सीएम साय का राहुल ब्रिगेड पर हमला – हार की हताशा से आंय-बांय बोल रहे हैं कांग्रेसी

Lok Sabha Chuunav 2024: श्रीरामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो गई है। तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा 5500 रुपए में खरीदी का भी आदेश हो चुका है। जिसका लोगों में अच्छा असर है। हम प्रदेश की पूरी 11 की 11 सीटें जीतने जा रहे हैं।

रायपुरApr 25, 2024 / 10:00 am

Shrishti Singh

Chief Minister of chhattisgarh vishnu deo sai
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह सहित शीर्ष भाजपा नेताओं के छत्तीसगढ़ में हो रहे लगातार चुनावी प्रवास पर कांग्रेस द्वारा इसे भाजपा के हार का डर बताने वाले बयान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी हार स्पष्ट दिख रही है इसलिए वो कुछ भी आंय-बांय बोल रही है।
यह भी पढ़ें

शहर के मैरिन ड्राइव तालाब में मर गईं हजारों मछलियां, बदबू से लोग परेशान, वजह स्पष्ट नहीं


साय ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 36 बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन पूरा एक भी नहीं किया। पांच साल छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया। जिसका परिणाम था कि 2023 के चुनाव में कांग्रेस को सरकार से हाथ धोना पड़ा। अब उसके पास कहने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।
साय ने कहा – भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में बहुत अच्छी स्थिति में है। यहां के लोगों में मोदी के 10 साल के कार्यों और हमारी सरकार के 3 महीने के कार्यों पर पूरा विश्वास है, जनता उत्साहित है। मोदी के गारंटी के तहत माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना का दो किश्त भेज चुके हैं। किसानों को धान के दो वर्ष का बकाया बोनस और धान के अंतर की राशि 13320 करोड़ रुपए दी जा चुकी है। श्रीरामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो गई है। तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा 5500 रुपए में खरीदी का भी आदेश हो चुका है। जिसका लोगों में अच्छा असर है। हम प्रदेश की पूरी 11 की 11 सीटें जीतने जा रहे हैं।

Hindi News / Raipur / सीएम साय का राहुल ब्रिगेड पर हमला – हार की हताशा से आंय-बांय बोल रहे हैं कांग्रेसी

ट्रेंडिंग वीडियो