scriptCM भूपेश ने कलेक्टरों और SP से कहा, मेरे पास शिकायत पहुंचने का मतलब आपने काम नहीं किया.. | CM Bhupesh talked collector and SP through of conference | Patrika News
रायपुर

CM भूपेश ने कलेक्टरों और SP से कहा, मेरे पास शिकायत पहुंचने का मतलब आपने काम नहीं किया..

मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि उन्हें अपने अफसरों पर भरोसा है। उन्हें काम नहीं करने वालों से भी काम लेना आता है।

रायपुरJan 30, 2019 / 12:22 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh news

CM भूपेश ने कलेक्टरों और SP से कहा, मेरे पास शिकायत पहुंचने का मतलब अपने काम नहीं किया..

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को प्रदेश के कलेक्टर, एसपी से कांफ्रेंस के जरिए उनके कामों की समीक्षा की। सीएम ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि छोटी-छोटी शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान निकाले। यदि मेरे पास कोई भी शिकायत को लेकर पहुंचता है, इसका मतलब आपने अपना काम नहीं किया। मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि उन्हें अपने अफसरों पर पूरा भरोसा है। उन्हें काम नहीं करने वालों से भी काम लेना आता है।
आइपीएस मुकेश गुप्ता मामले में सीएम ने कहा कि हाइकोर्ट में क्या कहा गया नहीं जानता लेकिन शिकायत मिली है और जांच हो रही है। आपको बात दें कि आइपीएस मुकेश गुप्ता द्वारा पेश की गई याचिका को बिलासपुर हाइकोर्ट ने खारिज कर दिया है। जस्टिस गौतम भादुड़ी ने सोमवार को इसका फैसला सुनाते हुए कहा कि ऐसा कोई प्रमाण नही मिला है जिससे यह साबित हो सके कि उनके खिलाफ कोई जांच चल रही है। इसके संबंध में कोई प्रमाण भी नहीं मिले हैं।
वहीं, मीसाबंदियों की पेंशन बंद करने वाले के मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि वो कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं है कि पेंशन का लाभ उन्हें मिले। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में धान उपार्जन की बिलिंग, नरवा-गरुवा स्लोगन के तहत तय कार्यों के इम्प्लीमेंट की बात हमने बताई की कैसे कार्य करना है। इसके अलावा कांफ्रेंस में ओडीएफ पर काम करने, फिजूलखर्ची रोकने सहित कई अहम कामों पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Raipur / CM भूपेश ने कलेक्टरों और SP से कहा, मेरे पास शिकायत पहुंचने का मतलब आपने काम नहीं किया..

ट्रेंडिंग वीडियो