आइपीएस मुकेश गुप्ता मामले में सीएम ने कहा कि हाइकोर्ट में क्या कहा गया नहीं जानता लेकिन शिकायत मिली है और जांच हो रही है। आपको बात दें कि आइपीएस मुकेश गुप्ता द्वारा पेश की गई याचिका को बिलासपुर हाइकोर्ट ने खारिज कर दिया है। जस्टिस गौतम भादुड़ी ने सोमवार को इसका फैसला सुनाते हुए कहा कि ऐसा कोई प्रमाण नही मिला है जिससे यह साबित हो सके कि उनके खिलाफ कोई जांच चल रही है। इसके संबंध में कोई प्रमाण भी नहीं मिले हैं।
वहीं, मीसाबंदियों की पेंशन बंद करने वाले के मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि वो कोई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं है कि पेंशन का लाभ उन्हें मिले। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में धान उपार्जन की बिलिंग, नरवा-गरुवा स्लोगन के तहत तय कार्यों के इम्प्लीमेंट की बात हमने बताई की कैसे कार्य करना है। इसके अलावा कांफ्रेंस में ओडीएफ पर काम करने, फिजूलखर्ची रोकने सहित कई अहम कामों पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं।