scriptजकांछ के विधायक कांग्रेस के संपर्क,सीएम बोले- मैं नहीं चाहता दलबदल हो, अंतिम फैसला हाईकमान लेगा | cm bhupesh said that high command will take final decision for jcc mla | Patrika News
रायपुर

जकांछ के विधायक कांग्रेस के संपर्क,सीएम बोले- मैं नहीं चाहता दलबदल हो, अंतिम फैसला हाईकमान लेगा

मुख्यमंत्री बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खरीद फरोख्त वाले बयान को लेकर तंज कसा है। मुख्यमंत्री ने कहा, रमन सिंह अपने 15 साल को याद कर रहे हैं। वे अपने फ्लैशबैक पर चल रहे हैं और वो सारी बातें कर रहे हैं, जो कर चुके हैं।

रायपुरOct 29, 2020 / 10:41 pm

Karunakant Chaubey

रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायकों की कांग्रेस में वापसी की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कुछ लोग कांग्रेस में प्रवेश करना चाहते हैं लेकिन इस बारे में निर्णय पार्टी हाईकमान को लेना है। आगे क्या स्थिति बनेगी देखना होगा। वैसे मैं नहीं चाहता कि कोई दलबदल हो।

हमारे पास पर्याप्त संख्या में विधायक है। मुख्यमंत्री ने यह बात मरवाही उपचुनाव के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए कही। मुख्यमंत्री बघेल के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। जकांछ के जिन विधायकों का नाम सामने आ रहा है, उनमें देवव्रत सिंह का नाम प्रमुख है।

कांग्रेस अपनी तयशुदा हार को देखते हुए अब जोड़तोड़ कर जनादेश हड़पने में जुटी- सांसद साव

सीएम का तंज, फ्लैशबैक में चल रहे रमन सिंह

मुख्यमंत्री बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खरीद फरोख्त वाले बयान को लेकर तंज कसा है। मुख्यमंत्री ने कहा, रमन सिंह अपने 15 साल को याद कर रहे हैं। वे अपने फ्लैशबैक पर चल रहे हैं और वो सारी बातें कर रहे हैं, जो कर चुके हैं। रमन सिंह अभी पहली बार मरवाही गए हैं। जब वे विकास यात्रा करते थे, तब भी मरवाही नहीं गए। वे बिलासपुर तक की सीमित रहते थे और वहीं से लौटकर जाते थे।

हर चुनाव महत्वपूर्ण

मुख्यमंत्री ने कहा, हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है। कांग्रेस पूरी गंभीरता से इसे लड़ रही है। वैसे अजय चंद्राकर विधानसभा में 70 विधायक बोल चुके हैं। उन्होंने जो भविष्यवाणी की है, उसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं।

Hindi News / Raipur / जकांछ के विधायक कांग्रेस के संपर्क,सीएम बोले- मैं नहीं चाहता दलबदल हो, अंतिम फैसला हाईकमान लेगा

ट्रेंडिंग वीडियो