scriptCM बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, पीएम आवास योजना के लिए कही ये बातें… | CM Baghel wrote letter to Prime Minister Modi, said for PM Awas Yojana | Patrika News
रायपुर

CM बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, पीएम आवास योजना के लिए कही ये बातें…

CM Baghel wrote letter to PM Modi : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

रायपुरSep 05, 2023 / 02:42 pm

Kanakdurga jha

CM बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, पीएम आवास योजना के लिए कही ये बातें...

CM बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, पीएम आवास योजना के लिए कही ये बातें…

रायपुर। CM Baghel wrote letter to pm modi : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें सीएम ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थाई प्रतीक्षा सूची में शामिल 6,99,439 परिवारों के साथ आवास प्लस के 8,19,999 परिवारों के आवास को स्वीकृत कर लक्ष्य प्रदान करने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें : चाट खाने से बच्चों की बिगड़ी तबियत… बीमार होकर 2 मासूमों की मौत, इलाके में सनसनी

पत्र में सीएम बघेल ने कहा है कि, राज्य सरकार के सामाजिक-आर्थिक जातिगत – 2011 के मापदण्डों के अनुसार सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 में कुल 47, 090 परिवारों को योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आवासों को स्वीकृति देते हुए लक्ष्य देने के साथ ही केन्द्रांश की राशि उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें : Naxal Attack : मुठभेड़ में जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को किया ढ़ेर, हथियार बरामद

सीएम बघेल ने कहा है कि, 30.07.2023 के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार के अनुरोध पर भारत सरकार द्वारा की गई कार्यवाही के बाद अब तक अवगत नहीं कराया गया है। वर्ष 2021-22 हेतु आवंटित 7,81,999 आवासों के लक्ष्य को केंद्र द्वारा वापस ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें : Weather Alert : आसमान से टूटा कहर… आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत, 2 गंभीर

राज्य सरकार द्वारा स्थायी प्रतीक्षा सूची के शेष 6,99439 परिवारों को एवं राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण – 2023 में पाये गये आवासहीन 47,090 परिवारों को योजनांतर्गत आवास निर्माण कर लाभान्वित किये जाने हेतु राज्यांश राशि जारी कराने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री से उपरोक्त आवासों के लक्ष्य आवंटित करते हुए केन्द्रांश की राशि उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया है, ताकि योजनांतर्गत आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके।

Hindi News / Raipur / CM बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, पीएम आवास योजना के लिए कही ये बातें…

ट्रेंडिंग वीडियो