ग्रामीण के साथ शहरी अर्थव्यवस्था होगी मजबूत-मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, अपनी सुंदर संस्कृति और कृषि आधारित मजबूत अर्थव्यवस्था के चलते छत्तीसगढ़ पूरे देश में चर्चा में है। (chhattisgarh news) चार वर्षों के दौरान हमारी कोशिश रही है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राज्य की शहरी अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा, हमने शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने और ऐसी योजनाएं संचालित की, जिनसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके। (cg political news) सभी आय वर्ग के परिवारों के बच्चों के लिए अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना शुरू की।
रोजगार के अवसरों का निर्माण मुख्यमंत्री ने कहा, युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के नए अवसरों का निर्माण करने के साथ-साथ हमने उनके कौशल विकास की भी व्यवस्था की है। (cg raipur news) शहरी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती देने के लिए हमने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना और धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना शुरू की।