scriptपहले नैक क्लियर हो जाए फिर एनआईआरएफ पर फोकस करेंगे | CJI said we will focus on NIRF | Patrika News
रायपुर

पहले नैक क्लियर हो जाए फिर एनआईआरएफ पर फोकस करेंगे

Raipur News : हमारी यूनिवर्सिटी स्टेट गवर्नमेंट की पहल पर खुली है। यूजीसी से एफिलेटेड है, क्लैट के जरिए दाखिला होता है और सुप्रीम कोर्ट के जज विजिट में आते हैं।

रायपुरJun 17, 2023 / 11:39 am

चंदू निर्मलकर

पहले नैक क्लियर हो जाए फिर एनआईआरएफ पर फोकस करेंगे

पहले नैक क्लियर हो जाए फिर एनआईआरएफ पर फोकस करेंगे

Raipur News : हमारी यूनिवर्सिटी स्टेट गवर्नमेंट की पहल पर खुली है। यूजीसी से एफिलेटेड है, क्लैट के जरिए दाखिला होता है और सुप्रीम कोर्ट के जज विजिट में आते हैं। यह इस यूनिवर्सिटी के नेशनल कैरेक्टर देने में अहम भूमिका निभाते हैं। राज्य सरकार से हर साल लगभग पांच करोड़ रुपए का सपोर्ट मिलता है। (cg raipur news) हमने इस बार 21 करोड़ का प्रपोजल भेजा है। इस साल हमारा टारगेट नैक है।
इसके बाद ही हम इंडिया एनआईआरएफ के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि एनआईआरएफ में अप्लाई करने के लिए न तो हमारे पास पर्याप्त फैकल्टी हैं और न ही रिसर्च। आने वाले दिनों में हम एनआईआरएफ के पैरामीटर पर भी काम करेंगे। (cg news in hindi) यह बताया हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर वीसी विवेकानंदन ने। वे शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब थे।
यह भी पढ़ें

फर्जी एजेंटों की 20 दुकानें सील, सवारियों से करते थे गुंडागर्दी-वसूली

पैटेंट फाइलिंग पर दिया सुझाव

सरकार ने 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में सिर्फ हमें यह मौका दिया कि हम पैटेंट फाइलिंग पर उन्हें सुझाव दें। इसके लिए दिल्ली की लॉ फर्म के साथ हमने कौलेब किया है। इसके अलावा रिसर्च के लिए हमें फंडिंग मिली है। (chhattisgarh news) हमने अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया है। डायनिंग हॉल में भी एसी लगवा दिया है।
1000 कैपेसिटी का बनाएंगे ऑडिटोरियम

हमारे ऑडिटोरियम की कैपिसिटी बहुत कम है। महज 300 सीटर है। इसलिए हम कोई भी बड़ा इवेंट ट्रिपलआईटी के ऑडिटोरियम या किसी होटल में करातें हैं। इस साल 1000 सीटर ऑडिटोरियम बनाए जाने की प्लानिंग चल रही है। प्रपोजल तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

क्रिकेट से ज्यादा मार्शल आर्ट्स का क्रेज

कॉन्वेकेशन कल, पूर्व सीजेआई होंगे चीफ गेस्ट

संस्थान का छठवां दीक्षांत समारोह 16 जून को ट्रिपलआईटी के ऑडिटोरियम में होगा। दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होने वाले समारोह के चीफ गेस्ट सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एम. आर. शाह होंगे। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्र भी उपस्थित रहेंगे। (cg hindi news) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशिष्ट अतिथि होंगे। बीएएलएलबी के 152 में से 124 और एलएलएम के 55 में से 30 छात्र डिग्री प्राप्त करेंगे। यूजी के 32 और पीजी के 4 छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।

Hindi News / Raipur / पहले नैक क्लियर हो जाए फिर एनआईआरएफ पर फोकस करेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो