scriptCGPSC Civil Judge exam: सिविल जज भर्ती परीक्षा का बदला शेड्यूल, अब इस तारीख को होगी….यहां चेक करें डिटेल | Civil Judge exam: Changed time of Civil Judge recruitment exam Raipur | Patrika News
रायपुर

CGPSC Civil Judge exam: सिविल जज भर्ती परीक्षा का बदला शेड्यूल, अब इस तारीख को होगी….यहां चेक करें डिटेल

CGPSC Civil Judge exam: रायपुर। सिविल जज भर्ती 2023 के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा का समय सारणी बदल गया हैं। इसके लिए 21 जुलाई शुक्रवार को सीजीपीएससी से निर्देश जारी किए गए हैं।

रायपुरJul 22, 2023 / 04:52 pm

Khyati Parihar

CGPSC Civil Judge exam

CGPSC Civil Judge exam: सिविल जज भर्ती परीक्षा का बदला शेड्यूल

CGPSC Civil Judge exam: रायपुर। सिविल जज भर्ती 2023 के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा का समय सारणी बदल गया हैं। यह परीक्षा अब 3 सितंबर को होगी। पहले यह परीक्षा 20 अगस्त को होने वाली थी। इसके लिए 21 जुलाई शुक्रवार को सीजीपीएससी से निर्देश जारी किए गए हैं।
बता दें कि सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा के लिए रायपुर, दुर्ग- भिलाई और बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का (Raipur Civil Judge exam) प्रावधान नहीं है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1-1 अंक निर्धारित हैं। इस परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के 10 दिन पहले ही जारी होंगे। सिविल जज परीक्षा को लेकर सिलेबस समेत अन्य से संबंधित जानकारी पीएससी की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जारी की गई है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: एक और विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कहा- व्यवहारों से था परेशान, अब बीजेपी में होंगे शामिल?

गौरतलब है कि सिविल जज भर्ती के तहत कुल 49 पद हैं। इसमें 21 पद अनारक्षित हैं। 6 अनुसूचित जाति, 15 अनुसूचित जनजाति और 7 पोस्ट ओबीसी के लिए है। यह परीक्षा 2 घंटे की होगी। जो सुबह 11 से 1 बजे तक चलेगी। माना जा रहा है कि सितंबर में ही परीक्षा ( Civil Judge exam) के मॉडल उत्तर भी जारी किए जाएंगे।

Hindi News / Raipur / CGPSC Civil Judge exam: सिविल जज भर्ती परीक्षा का बदला शेड्यूल, अब इस तारीख को होगी….यहां चेक करें डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो