CG Suicide Case: रायपुर में बेंगलूरु के इंजीनियर जैसा सुसाइड, फांसी लगाने से पहले युवक ने बनाया VIDEO फिर… सुनकर दहल जाएगा दिल
Uday Raj Mishra Suicide Case: बेंगलुरू के इंजीनियर सुसाइड केस जैसा ही एक मामला रायपुर से भी सामने आया है। एक सुपरवाइजर ने पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या कर लिया। मरने से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CG Suicide Case: मेरे दोनों बच्चों की जान को खतरा है। उन्हें मेरे माता-पिता को सौंप दें, उन्हें उनके नाना-नानी के पास न रखें…, मुझे और बच्चों को मारने की धमकियां देते हैं। झूठे मामले में फंसाने की धमकियां दे रहे हैं…कुछ इस तरह के आरोप लगाते हुए युवक ने बेंगलूरु के अतुल सुभाष की तरह वीडियो जारी किया और खुदकुशी कर ली। युवक का नाम उदय मिश्रा बताया जा रहा है। मामला गुढि़यारी इलाके का है। उदय ने करीब 1 मिनट 4 सेकंड का वीडियो खुदकुशी से पहले जारी किया है। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी, साला, साली, ससुर उन्हें जान से मारने की धमकियां देते थे। उनके दोनों बच्चों को भी मारने की धमकी देते थे। पूरे परिवार को फंसाने की धमकी देते थे। उनसे परेशान होकर वे अपनी जान दे रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी उनके ससुराल वालों की है। फिलहाल गुढि़यारी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इसी तरह की घटना पिछले दिनों बेंगलूरु में हुई थी। एक इंजीनियर ने अपनी पत्नी व ससुरालियों की प्रताड़ना के चलते खुदकुशी कर ली थी।
पुलिस के मुताबिक गोंदवारा रोड दीक्षा नगर निवासी उदय मिश्रा (35) बुधवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना मिलने पर गुढि़यारी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक एक प्राइवेट फैक्ट्री सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था।
बच्चों को लेकर पत्नी गायब
उदय की पत्नी गुडि़या अपने दो बच्चों को लेकर कहीं चली गई है। 6 जनवरी को उदय ने इसकी शिकायत गुढि़यारी थाने में की थी। थाने में शिकायत होने के बाद से गुडि़या और उदय के बीच विवाद हो रहा था। वह घर नहीं आई, बल्कि उदय को धमकी भरे वाइस मैसेज भेजती थी। उदय के परिजनों का कहना है कि गुडि़या के अलावा उसका भाई आशीष और उसकी साली भी उसे धमकियां देते थे।
उदय ने फांसी लगाने से पहले एक दर्दभरा वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि वे अपनी साली प्रियंका, ज्योति, आशीष और सास-ससुर से काफी परेशान हैं। उन्होंने अपनी पत्नी की असलियत उन्हें बताई थी, तो वे सभी उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे। उनके दोनों बच्चों को मारने की धमकियां देते थे। इसके चलते मैं अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं। मेरे दोनों बच्चों को उनके दादा-दादी के पास रखना।
उन्हें उनके नाना-नानी के पास मत भेजना। दोनों बच्चों को मेरे मां-बाप को सौंप दिया जाए। थाना प्रभारी से निवेदन है कि मेरे मौत के जिम्मेदारों को सजा जरूर दें। अपने दोनों भाइयों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि मां-बाप भगवान होते हैं। उनकी सेवा करना। मुझे माफ कर देना।
पहला वीडियो बहन को भेजा
मृतक की चाची श्रद्धा ने बताया कि उदय ने शाम करीब 5 बजे वीडियो रीवा में रहने वाली अपनी बहन के पास भेजा था। किसी कारण वह उस वीडियो को देख नहीं पाई थी। देर शाम करीब 7 बजे उन्होंने वीडियो देखा। इसके वह वीडियो मेरे पास भेजा। इसके बाद गुढि़यारी स्थित उदय के घर गए। वह दरवाजा खुलवाया गया। इसके बाद खुदकुशी का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। श्रद्धा का कहना है कि उदय को प्रताडि़त करने वाले सभी के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए।
Hindi News / Raipur / CG Suicide Case: रायपुर में बेंगलूरु के इंजीनियर जैसा सुसाइड, फांसी लगाने से पहले युवक ने बनाया VIDEO फिर… सुनकर दहल जाएगा दिल