scriptवैज्ञानिक बनने के जुनून ने इस युवक से बनवा दिए 500 से ज्यादा साइंस मॉडल | City boy deepak sahu above 500 projects | Patrika News
रायपुर

वैज्ञानिक बनने के जुनून ने इस युवक से बनवा दिए 500 से ज्यादा साइंस मॉडल

पढि़ए प्रोजेक्ट ब्वॉय दीपक साहू की कहानी

रायपुरOct 30, 2019 / 11:12 pm

Tabir Hussain

वैज्ञानिक बनने के जुनून ने इस युवक से बनवा दिए 500 से ज्यादा मॉडल

स्टूडेंट्स को साइंस मॉडल से जुड़ी बातें बताते हुए दीपक साहू।

ताबीर हुसैन @ रायपुर. हर किसी का सपना होता है कि वह मनचाहा मुकाम हासिल करे लेकिन जरूरी नहीं कि सपने सच हो जाएं। कभी आर्थिक परेशानी तो कभी रास्ता दिखाने वाले नहीं मिलते। तो क्यों न अपनी जिद के जरिए उन्हें रास्ता बताएं जो वहां तक पहुंचने का माद्दा रखते हों। ऐसा ही किया दीपक साहू ने। मूलत: नवापारा-राजिम निवासी और वर्तमान में प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले दीपक की कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणास्पद बन सकती है जो किसी वजह से वहां नहीं पहुंच पाए जहां जाना चाहते थे। वैज्ञानिक बनने की चाह लिए दीपक रायपुर तो आ गए लेकिन मंजिल इतनी आसान नहीं थी।
दीपक ने बताया, हसरत तो थी कि बड़ा वैज्ञानिक बनूं लेकिन कभी फाइनेंशियल प्रॉब्लम तो कभी मार्गदर्शक की कमी। वक्त निकलता गया लेकिन अरमान जिंदा थे। सोचा कि मैं जो बनना चाहता था फिलहाल नहीं बन पाया लेकिन उन बच्चों की हेल्प जरूर करूंगा जिनमें टैलेंट तो है पर रास्ता दिखाने वाला कोई नहीं। स्कूली बच्चों के लिए मॉडल बनाना और उन्हें गाइड करना मेरी रूटीन में शामिल हो गया।

इसलिए करने लगा गाइड

दीपक ने बताया कि हर एक बच्चे में टैलेंट छिपा होता है। जब मैंने विज्ञान की दुनिया में कदम रखा तब मेरी उम्र कम थी, सही रास्ता बताने वाले भी नहीं मिले और जब चीजें समझ आने लगी तो पैसों की कमी आड़े आ गई। अभी भी मैं एक ईजाद में जुटा हूं जिसे वक्त आने पर बताऊंगा। मैं डीआरडीए या बार्क में कभी जाना नहीं चाहता था क्योंकि वहां आपकी इंडीविजुअल पहचान मुश्किल है। जब मुझे लगा कि मेरे जैसे कई बच्चे हैं जिन्हें एक मार्गदर्शक की जरूरत है तो मैंने उन्हें गाइड करना शुरू कर दिया।

आइडियाज को इंम्पलीमेंट की जरूरत

दीपक ने बताया कि बाल वैज्ञानिकों को प्लेटफॉर्म देने के लिए अब स्कूलों के साथ ही राज्य व केंद्र स्तरीय एग्जीबिशन लगाए जाते हैं। प्राइवेट स्कूलों में तो मेंटोर होते हैं लेकिन सरकारी स्कूलों के बच्चों के पास आइडियाज की कमी होती है। अगर किसी के पास आइडिया हो भी तो उसे इंम्पलीमेंट की जरूरत होती है। मैं ऐसे ही बच्चों की मदद करता हूं। अब तक मैंने 500 से ज्यादा मॉडल्स बनाने में हेल्प की है जिसमें कई प्रोजेक्ट को नेशनल में रैंकिंग भी हासिल हुई है।

Hindi News / Raipur / वैज्ञानिक बनने के जुनून ने इस युवक से बनवा दिए 500 से ज्यादा साइंस मॉडल

ट्रेंडिंग वीडियो