scriptसाढ़े सात एकड़ में मुख्यमंत्री का नया बंगला तैयार, अब मुहूर्त का इंतजार | Chief Minister's new bungalow ready seven acres | Patrika News
रायपुर

साढ़े सात एकड़ में मुख्यमंत्री का नया बंगला तैयार, अब मुहूर्त का इंतजार

Raipur News : नवा रायपुर में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के नए बंगले बनकर तैयार हो गए हैं।

रायपुरJun 26, 2023 / 11:10 am

चंदू निर्मलकर

साढ़े सात एकड़ में मुख्यमंत्री का नया बंगला तैयार, अब मुहूर्त का इंतजार

साढ़े सात एकड़ में मुख्यमंत्री का नया बंगला तैयार, अब मुहूर्त का इंतजार

Raipur News : नवा रायपुर में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के नए बंगले बनकर तैयार हो गए हैं। साढ़े सात एकड़ में सीएम हाउस दूर से ही चमचमाता हुआ नजर आता है। नवनिर्मित सीएम हाउस के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब उस कैम्पस में किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक है। लोकार्पण के लिए अब शुभ मुहूर्त का इंतजार है। (cg raipur news) वहीं राजभवन तैयार होने में अभी 8 से 10 माह का वक्त लगेगा।
यह भी पढ़ें

कोरबा में जिंदा जला युवक, गया था फूल तोडऩे, तभी हुआ ऐसा हादसा, जलकर हो गई मौत

विभाग के अफसरों का मानना है कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता अक्टूबर में लग सकती है। इससे पहले लोकार्पण का पत्थर लग जाएगा। ये पूरा प्रोजेक्ट 500 करोड़ का है, जिसका निर्माण रमन सरकार के समय शुरू हुआ था, वह निर्माण अब जाकर पूरा होने जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिसंबर 2022 तक पूरा करने का टारगेट दिया था, परंतु फिनिशिंग, रंग-रोगन, गार्डन तैयार होने में वक्त लगा। (cg news in hindi) अब सिर्फ नए सीएम हाउस के अंदर चारों तरफ की रोड बनाना बाकी है। परिसर में ठीक सामने मुख्यमंत्री के जनचौपाल का काम अंतिम चरण में है। जबकि मंत्रियों के आठों बंगलों का काम हो चुका है।
यह भी पढ़ें

नक्सलियों के नापाक इरादों को जवानों ने किया नाकाम, 5 किलों का IED बम किया डिफ्यूज़

अभी अफसरों के बंगले अधूरे

राजभवन के साथ ही अफसरों के नए बंगले भी नवा रायपुर में तैयार हो रहे हैं, परंतु अभी अधूरे हैं। लोक निर्माण विभाग के अफसरों के अनुसार इस साल के आखिरी तक राजभवन और अफसरों के 64 बंगले बनकर तैयार हो जाएंगे।
21 फीट ऊंची बाउंड्री और तार फेंसिंग

सीएम हाउस की सुरक्षा के लिहाज से 21 फीट ऊंची दीवार पर तार से तीन लेयर की फेंसिंग कराई गई है। अभी मुख्यमंत्री निवासी, गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री सिविल लाइन में रह रहे हैं। (cg news) जैसे ही नवा रायपुर में नए बंगलों का लोकार्पण हो जाएगा तो मुख्यमंत्री का मंत्रिमंडल नवा रायपुर में शिफ्ट हो जाएगा।
सीएम हाउस सहित मंत्रियों के बंगलों का काम लगभग पूरा हो गया है। राजभवन का निर्माण चल रहा है। (chhattisgarh news) परिसर में जो भी छोटा-मोटा काम बचा हुआ है, उसे तेजी से कराया जा रहा है। अभी लोकार्पण की तारीख तय नहीं हुई है।
– ज्ञानेश्वर कश्यप, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी

Hindi News / Raipur / साढ़े सात एकड़ में मुख्यमंत्री का नया बंगला तैयार, अब मुहूर्त का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो