कांग्रेस का विकस वर्ग के नया क्या
युवाओं के लिए :शहरी क्षेत्रों में जवाहर जिम योजना के माध्यम से सर्वसुविधायुक्त जिम की स्थापना की जाएगी। चिन्हित वार्डों में राजीगांधी ज्ञानोदय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। जिसमें ऑन लाइन रीडिंग, जोन तथा पठन-पाठन के लिए वाचनालय की सुविध होगी। शहर स्तर पर स्थानीय प्रतिभाओं व विभूतियों को सम्मान देने के लिए महात्मा गांधी शहरी सम्मान पुरस्कार प्रारंभ किए जाएंगे, जिसमें नगर भूषण अवार्ड, नगर शिक्षक अवार्ड, नगर हितैषी अवार्ड, नगर खिलाड़ी अवार्ड आदि प्रदान किए जांएगे।
घाटों में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे। पौनी-पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। कामकाजी महिलाओं एवं उच्च शिक्ष के लिए दूसरे शहरों में निवासरत छात्राओं के लिए सर्वसुविधा युक्त महिला/ बालिका वसतीगृह एवं छात्रावास बनाया जाएगा।
सामुदायिक भवनों की ऑन लाइन बुकिंग के लिए पायलेट परियोजना सफलता पूर्वक क्रियान्वित। आगामी तीन माह में सभी शहरों में प्रारंभ किया जाएगा। संपत्तिकर, समेकित कर एवं जल उपभोक्ता शुल्क घर बैठे भुगतान की सुविधा दी जाएीग। घर बैठे वेबसाइट से आवेदन द्वारा ऑन लाइन नल कनेक्शन कीसुविधा दी जाएगी। नगरीय निकायों के परफार्मेंस मानिटरिंग के लिए डैशबोर्ड आम नागरिकों को उपलब्ध कराया जाएगा।
स्थनीय छत्तीसगढ़ संस्कृति एवं विलुप्त होती स्थानीय परंपरा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समस्त 168 नगरीय निकायों में पौनी-पसारी योजना प्रारंभ की गई है। पौनी-पसारी योजना में प्रति ईकाई 30 लाख की लागत से कुल 255 पौनी-पसारी बाजारों का विकास किया जाएगा। जिससे प्रदेश के इस परंपरा से संबंधित 12240 परिवारों के लिए, रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। इस योजना में विकसित बाजारों में चबूतरा प्रति दिवस मात्र 10 रुपए के मान से व्यवसाय के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में टैंकर मुक्त शहर एवं पेयजल उपलब्ध की बात फिर से दोहराई गई है। रायपुर शहर में पिछले पांच साल से 24 घंटे पानी सप्लाई करने की योजना पर काम किया जा रहा है।लेकिन आज तक योजना लागू नहीं हुई है। नगर निगम रायपुर हर साल टैंकर मुक्त वार्ड की बात करता है, लेकिन आज तक एक भी वार्ड टैंकर मुक्त नहीं हुआ है। हर साल गर्मी में बड़ी संख्या में टैंकर चलाए जाते हैं। साफ-सफाई के मामले में अत्याधुनिक मेकनाइज स्वीपिंग की बात की जाती है। लेकिन आज तक धरातल पर नहीं उतरा। नगर निगम रायपुर में चार मशीनें रखी हैं, जो कबाड़ हो गई है।
भाजपा का किस वर्ग के नया क्या
युवाओं के लिए :पीईटी पीएमटी, क्लेट एवं रेलवे, बैंकिंग, एसएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कें्रद, नगरीय निकायों द्वारा संचालित किए जाएंगे। युवाओं के लिए अधिकाधिक कैरियर अवसरों को सुनिश्चित करने के लिए कैरियर काउंसिलिंग केंद्र स्थापित किए जाएंगे। युवाओं में रीडिंग कल्चर को प्रोत्साहित करने के लिए भाजपा सरकार द्वारा स्थापित नालंद परिसर की तर्ज पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप लाइब्रेरी विकसित करेंगे। कैरियर एप विकसित करके कैरियर अवसरों की जानकारी सीधे युवाओं के मोबाइल तक पहुंचाएंगे। नगरीय निकायों में रिक्त पदों पर भर्ती की पहल की जाएगी।
एप, टोलफ्री नंबर व अन्य डिजिटल माध्यमों से 24 घंटे सजगता बरतकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। मजनूं स्पॉट्स को चिन्हित करके सीसीसीटीवी कैमरे लगाकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ को रोकने के प्रयास किए जाएंगें। कांग्रेस के आने के बाद फैल रहे शराब कोचियों को नियंत्रित करने का प्रयास किया जाएगा। राशन दुकानों का संचालन महिला समूहों द्वारा कराया जाएगा। अकुशल महिलाओं के लिए महिला रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। सभी छोटे-बड़े शहरों में महिला उद्यानों को निर्माण किया जाएगा।
निगम के स्कूलों एवं निगम क्षेत्र के स्कूलों में लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, स्मार्ट रूम, इनोवेशन कार्नर विकसित करके स्मार्ट स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। सभी स्कूलों में हुए अतिक्रमण को नियंत्रित करके उनके खेल मैदानों को सुरक्षित किया जाएगा। गरीब जरूरतमंद बच्चों के लिए स्वयं सेवी शिक्षकों को प्रोत्साहित करके सामुदायिक कम्युनिटी ट्यूशन की व्यवस्था करवाई जाएगी।
सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी विभिन्न सेवाएं प्रदाय की जा रही है। इससे आगे बढ़ते हुए मोबइल एप के माध्यम से इन सुविधाओं की घर पहुंच सेवा सुनिश्चित की जाएगी। भवन अनुज्ञा तथा इसकी मॉनिटरिंग ई-मोड से की जाएगी। विभिन्न पेंशन योजनाओं के भुगतान के लिए बैंकों से सामंजस्य करके सभी हितग्राहियों के लिए सामाजिक सुरक्षा कार्ड बनवाने की पहल की जाएगी, ताकि हितग्राही अपनी पेंशन मनचाहे समय पर एटीएम कार्ड से भी निकाल सकें। निगम के कर्मचारियों के लिए व्यवस्थित कॉलोनियों का निर्माण किया जाएगा।
भाजपा ने पिछले नगरीय निकाय चुनाव के समय रायपुर में अंडर ग्राउंड सीवरेज-डै्रनेज सिस्टम बिछाने की बात की थी। इसके लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्लान भी बनाया गया था, लेकिन आज तक इस प्लान पर अमल नहीं किया गया। अब फिर से इस बार धूल मुक्त शहर का वादा करते हुए सभी सड़कों को डे्रन टू-डे्रन निर्मित करने की बात कही है। हर घर में 24 घंटे पानी सप्लाई का वादा किया था, लेकिन यह योजना भी अभी तक अमल में नहीं लाया गया है। इसके अलावा प्रॉपर्टी टैक्स में छूट की बात कही गई है, जबकि भाजपा शासन काल में संपत्तिकर में 50 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। अब 2020-21 के पूरे प्रॉपर्टी टैक्स में छूट के लिए पहल करने की बात कही है।
Click & Read More chhattisgarh news .