scriptरहस्यमयी तरीके से जम्मू से गायब हुआ जवान, सेना के खुफिया विभाग में है पदस्थ | Chhattisgarh police jawan missing from Jammu last 10 days | Patrika News
रायपुर

रहस्यमयी तरीके से जम्मू से गायब हुआ जवान, सेना के खुफिया विभाग में है पदस्थ

छत्तीसगढ़ पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सेना के खुफिया विभाग में पदस्थ जवान रहस्यमयी तरीके से जम्मू से गायब हो गया।

रायपुरJun 29, 2018 / 03:03 pm

Ashish Gupta

missing jawan

OMG ! लगातार गवां रहे है ये बेजुबान अपनी जान, अब तक हो चूकी है इन जानवरों की मौत

रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस जम्मू से गायब हुए सेना के खुफिया विभाग में पदस्थ जवान राकेश पटेल की तलाश में जुट गई है। वह कांकेर के भावगीर स्थित ग्राम नवागांव का रहने वाला है। 10 दिन पहले वह रहस्यमयी तरीके से जम्मू से गायब हो गया। इसके बाद से उसकी पतासाजी की जा रही है।
जवान के परिवारवालों और कांकेर पुलिस को इसकी सूचना भेजी गई है। बताया जाता है कि वह सैलून जाने के लिए 17 जून को निकला था। इसके बाद वह लौटा ही नहीं। सेना से मिले इनपुट के आधार पर राज्य पुलिस कांकेर और जगदलपुर सहित अन्य संभावित स्थानों में उसकी पतासाजी करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें

दंग रह गई पुलिस जब ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का आठ साल बाद एेसे खुला राज, दोस्त निकला आरोपी

फुटेज की जांच
जगदलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगालने में जुटी हुई है। साथ ही उसके बैंक खातों को भी जांच के दायरे में लिया गया है। बताया जाता है कि पिछले दिनों उसके खाते से 20 हजार रुपए जगदलपुर स्थित एटीएम से निकाले गए हैं। लेकिन, इसकी जानकारी तक परिवारवालों को नहीं है। 16 जून को उसने परिवारवालों से मोबाइल फोन पर बातचीत की थी। इसके बाद से मोबाइल फोन बंद बता रहा है।

फटी रह गई पुलिस की आंखें जब नारियल लोडेड ट्रक में 170 बोरियों में मिला ये

लोकेशन की जांच
राज्य पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गायब हुए जवान के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है। हालांकि 17 जून तक उसका लोकेशन जम्मू बता रहा था। उसके बाद से मोबाइल फोन बंद बता रहा है। गौरतलब है कि चार साल पहले राकेश सेना में भर्ती हुआ था।

यह भी पढ़ें

आधी रात बगल के कमरे से आ रही थी आवाजें, बेटे की खुली नींद तो मां को देखा इस हाल में, उड़ गए होश

जवान की तलाश
कांकेर एसपी के.एल. धु्रव ने कहा कि सेना से मिली जानकारी के आधार पर जम्मू से गायब हुए जवान की पतासाजी की जा रही है। साथ ही उसके परिवारवालों और अन्य लोगों के साथ पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Raipur / रहस्यमयी तरीके से जम्मू से गायब हुआ जवान, सेना के खुफिया विभाग में है पदस्थ

ट्रेंडिंग वीडियो