पढ़े- गांधीजी का हत्यारा गोडसे था सावरकर का शिष्य : भूपेश बघेल
गौ-माता की पूजा
पांच दिवसीय दीपावली पर्व (deepawali festival) के चौथे दिन गोवर्धन पूजा (goverdhan pooja) की जाती है। कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा परंपरागत रूप से मनाए जाने वाला त्योहार है। गोवर्धन पूजा के दिन छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में गौ-माता की पूजा की जाती है। साथ ही गौवंश को खिचड़ी खिलाने की परंपरा है।
पढ़े- छत्तीसगढ़ में बने गोबर के दीयों से जगमगाएगी केजरीवाल की दिल्ली
गौठान दिवस मनाएंगे
भूपेश सरकार (bhupesh sarkar) छत्तीसगढ़ में गौठान योजना (Gothan scheme) संचालित कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CG CM Bhupesh) ने कहा कि कांग्रेस सरकार गौ-वंश के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ में गौठान (Gothan) का निर्माण कर पशुओं का संरक्षण किया जा रहा है। भूपेश बघेल ने गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की है।
पढ़े- भूपेश बघेल का आरक्षण पर एक और सियासी स्ट्रोक, बढ़ सकता है आरक्षण का प्रतिशत
पारंपरिक तीज-त्योहारों पर अवकाश
कृषि मंत्री (agriculture minister) रविंद्र चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तीज-त्योहार हरेली, तीजा, माता कर्मा जयंती, आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री (chhattisgarh govt) ने जब से कार्यभार संभाला है, किसानों का मान-सम्मान भी बढ़ा है।