scriptChhattisgarh Congress: जेल में बंद कांग्रेस विधायक को खरगे ने दिया इनाम, बनाया बिहार का प्रभारी सचिव | Chhattisgarh Congress: Devendra Yadav made secretary in-charge of Bihar, see list | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Congress: जेल में बंद कांग्रेस विधायक को खरगे ने दिया इनाम, बनाया बिहार का प्रभारी सचिव

AICC appointed national secretaries: AICC ने राष्ट्रीय सचिवों की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ से 2 कांग्रेस नेता राष्ट्रीय सचिव बनाए गए हैं।

रायपुरAug 31, 2024 / 11:40 am

Khyati Parihar

Chhattisgarh Congress
Chhattisgarh Congress: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टीम में शुक्रवार को नए 67 सचिव व आठ संयुक्त सचिवों को नियुक्ति मिली है। इनमें से अधिकतर युवा नेता हैं। छत्तीसगढ़ के दो नेताओं को मौका मिला है। इनमें बलौदाबाजार अग्निकांड के मामले में जेल में बंद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बिहार का प्रभारी सचिव बनाया गया है।
वहीं राजेश तिवारी पुन: सचिव नियुक्त किए गए हैं उन्हें उत्तरप्रदेश का प्रभार सौंपा गया है। जारी सूची में असम के प्रभारी सचिव विकास उपाध्याय का नाम हट गया है।

जरिता और संपत बने छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में प्रभारी सचिव और संयुक्त सचिव की नियुक्ति की है। इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी एसए संपत कुमार और जरिता लैतफलांग को दी गई है। संपत कुमार तेलंगाना से आते हैं और पूर्व विधायक रहे हैं। वहीं लैतफलांग मेघालय से आती है। वहीं संयुक्त सचिव के पद पर विजय जांगिड़ बने रहेंगे। बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव चंदन यादव और सप्तगिरी शंकर उल्का थे।

लंबी कवायद के बाद फैसला

दरसअल, खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद उनकी टीम में सचिवों व संयुक्त सचिवों की नियुक्ति को लेकर लंबी कवायद चली। इसके बाद युवा नेताओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें केंद्रीय संगठन की पहली सीढ़ी पर काम करने का मौका दिया गया है। सचिव पद पर नियुक्त नेता किसी न किसी महासचिव की अगुवाई में काम करेंगे।
यह भी पढ़ें

CG Congress protest: मैं मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं…हिम्मत है तो कांग्रेस-भाजपा नेताओं का नार्को टेस्ट कराएं, CBI जांच भी हो

Congress: संगठन, प्रशासन, संचार में जिमेदारी

कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यालय में प्रणव झा और गौरव पांधी, संचार विभाग में डॉ. विनीत पूनिया व डॉ. रूचिका चतुर्वेदी, संगठन में नेत्ता डिसूजा, नवीन शर्मा और नीरज कुंदन को सचिव नियुक्त किया है। जबकि प्रशासन में मनोज त्यागी व सुशांत मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष कार्यालय में नितिन कुंभलकर व निलेश पटेल को संयुक्त सचिव नियुक्त किया है।

धीरज-जांगिड़ बरकरार, दिव्या-दानिश को मिला मौका

राजस्थान से धीरज गुर्जर को पहले की तरह उत्तर प्रदेश में सचिव और विजय जांगिड़ को छत्तीसगढ़ में संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त रखा गया है। जबकि सचिव पद पर नए नियुक्त राजस्थान के दिग्गज नेता रहे स्व.परसराम मदेरणा की पोती दिव्या मदेरणा को जमू कश्मीर व दानिश अबरार को दिल्ली की जिमेदारी दी गई है।

Congress: राजस्थान, मध्यप्रदेश के सचिव

राजस्थान में चिरंजीव राव, रतवीक मकवाना व पूनम पासवान, मध्यप्रदेश में संजय दत्त, चंदन यादव, आनंद चौधरी तथा इसके अलावा रामविजय सिंह को मध्यप्रदेश में संयुक्त सचिव बनाया है।

Hindi News/ Raipur / Chhattisgarh Congress: जेल में बंद कांग्रेस विधायक को खरगे ने दिया इनाम, बनाया बिहार का प्रभारी सचिव

ट्रेंडिंग वीडियो