छत्तीसगढ़ के वर्चुअल राज्योत्सव के पहले चरण में राहुल गांधी और दूसरे में राज्यपाल होंगी शामिल
पांच टूरिस्ट रिसार्ट का ई-लोकार्पण
इस मौके पर मुख्यमंत्री ट्राइबल टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत नवनिर्मित पांच टूरिस्ट रिसार्ट और राम वन गमन पर्यटन परिपथ में राजिम व शिवरीनारायण में कराए गए सौंदर्यीकरण व विकास कार्यो का ई-भूमिपूजन करेंगे। इसमें जशपुर के बालाछापर में सरना एथनिक रिसॉर्ट, कुनकुरी में कोईनार हाइवे ट्रीट, कांकेर के नथियानवागांग में हिल मैना हाइवे ट्रीट, कोरबा के सतरेंगा बोट क्लब एंड रिसॉर्ट और सरगुजा के महेशपुर में वे-साइड अमेनिटी ई-लोकार्पण करेंगे।
आयरन और विटामिन युक्त फोर्टिफाइड राइस वितरण की शुरुआत
मुख्यमंत्री आयरन और विटामिन से युक्त फोर्टिफाइड राइस वितरण योजना का भी शुभारंभ करेंगे। भोजन में आवश्यक पोष्टिक तत्वों की पूर्ति और कुपोषण के नियंत्रण के लिए यह योजना राज्य के कोण्डागांव जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू होगी।
मरवाही उपचुनाव: कांग्रेस का बड़ा आरोप, भाजपा और जोगी कांग्रेस में 10 करोड़ की डील
ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब को मिलेगी नई पहचान
राज्योत्सव पर राजधानी के ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब को नई पहचान मिलेगी। इसे नगर निगम रायपुर व रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नए सिरे से संवारा है। यहां देश के सबसे बड़े फाऊंटेन, लेजर शो और जगमग लाइटें आकर्षण का केंद्र होगी। राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री इस मनोरजंन और पर्यटन की सौगात देंगे।