इन बूथों की सुरक्षा के लिए 3 हजार 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। बूथों के अलावा राजधानी की सड़कों में निर्वाचन आयोग पुलिस अधिकारियों की गाड़ी गश्त कर रही थी। जिन बूथों में विवाद या मतदान में गड़बडी की सूचना मिल रही थी, वहां तत्काल पुलिस या निर्वाचन आयोग के अधिकारी जांच कर रहे थे और विवाद करने वाले लोगों को समझाइश और कार्रवाई की चेतावनी देते हुए शांत करवा रहे थे।
5 बजे के बाद नो इंट्री
मतदान का समय निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों ने सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रखा था। शाम 5 बजे के बाद पहुंचने वाले मतदाताओं को मतदान करने की इजाजत मतदान अधिकारियों ने नहीं दी। मतदान करने से बचे मतदाताओं ने बूथ के अंदर घुसने के लिए जनप्रतिनिधियों से बात कराई और पीठासीन अधिकारियों से बहस भी की। इन सब के बात भी पीठासीन अधिकारियों ने मतदाताओं को अंदर नहीं जाने दिया और गेट में ताला बंद करके मतदान पेटी को सील कर दिया। शाम 5 बजे के बाद बीटीआई ग्राउंड, रविशंकर शुक्ल वार्ड के बूथ क्रमांक-5 और सालेम स्कूल में मतदाताओं को बाहर किया गया।
इन क्षेत्रों में हुआ विवाद
– मतदान के दौरान शनिवार को वार्ड नंबर-30 के बीटीआई ग्राउंड स्थित मतदान बूथ में प्रत्याशियों और सर्मथकों द्वारा मतदाताओं को बूथ के पास प्रचार करने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर पीठासीन अधिकारी ने दोनों प्रत्याशियों को बूथ से दूर विवाद करने की सलाह देते हुए बाहर भगा दिया।
– महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड में मतदान केंद्र के बाहर वोटरों को रिझाने की कोशिश में मतदान क्रमांक 539 के सामने कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को रोका और पेट्रोलिंग गाड़ी बुलाई। दोनों पक्षों पर कार्रवाई नहीं हुई।
– डंगनिया स्कूल के गेट में मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान डालने के विवाद में कांगे्रस-बीजेपी समर्थक आपस में भिड़ गए। मौके पर मौजूद बड़े नेताओं ने सर्मथकों का विवाद शांत कराया और आपसी सामंजस्य से दोनों पार्टियों के सदस्य बूथ से दूर अपने-अपने वोटरों को रिझाने की जद्दोजहद शुरू कर दी।
– मतदान का समय खत्म होने के बाद भी सालेम स्कूल में मतदाता को बूथ में भेजने के विवाद में कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशियों में पहले गाली गलौज और फिर हाथापाई हो गई। बीजेपी प्रत्याशी और सर्मथकों ने पीठासीन अधिकारी पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में समय सीमा खत्म होने के बाद वोट डलवाने की बात मीडिया से कही।
Click & Read More Chhattisgarh News .