12 वार्डों में नहीं हुआ चुनाव
विभिन्न शहरों के छह वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। बालोद के चिखलकसां के वार्ड 1, 14 और 15 में कोई उम्मीदवार ही नहीं था। दोरनापाल नगर पंचायत के वार्ड 14 में उम्मीदवार की मृत्यु की वजह से चुनाव नहीं हुआ। नगर पंचायत डौंडी के वार्ड 15 और नगर पालिका बचेली के वार्ड 8 में सभी उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने से चुनाव रद्द हो गया।
रायपुर के एक बूथ पर आज फिर मतदान
रायपुर के वार्ड-32 के मतदान केंद्र 399 में रविवार को पुनर्मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने बताया, केंद्र पर मतदाता सूची से विलोपित मतदाताओं को भी मतदान की अनुमति मिल गई थी। सेक्टर अधिकारी की रिपोर्ट पर आयोग ने बूथ का चुनाव शून्य घोषित कर दिया।
छह निगमों में कांग्रेस थी काबिज
जिन 10 नगर निगमों में चुनाव हो रहा है, उनमें से छह में कांग्रेस के महापौर थे। तीन में भाजपा और एक नगर निगम में निर्दलीय का कब्जा था। 38 नगर पालिकाओं में से 20 में और 103 नगर पंचायतों में से 52 में कांग्रेस के अध्यक्ष।
Click & Read More Chhattisgarh News.