scriptछत्तीसगढ़ बजट 2020 – 21 की तैयारियां शुरू, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक | Chhattisgarh budget 2020-21: CM bhupesh took meeting of Ministers | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ बजट 2020 – 21 की तैयारियां शुरू, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक

कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री से सम्बद्ध विभागों के बजट प्रस्तावों पर हुई विस्तृत विचार – विमर्श।

रायपुरJan 20, 2020 / 03:31 pm

CG Desk

छत्तीसगढ़ बजट 2020 - 21 की तैयारियां शुरू, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक

छत्तीसगढ़ बजट 2020 – 21 की तैयारियां शुरू, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक

रायपुर @ नए वर्ष की शुरुआत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में बैठक आयोजित किया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की तैयारियों के संबंध में चर्चा हुई। कृषि और जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में चौबे से सम्बद्ध विभागों के नए बजट से संबंधित प्रस्तावों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इनमें कृषि एवं बायोटेक्नोलॉजी, पशुपालन, मत्स्य पालन, संसदीय कार्य और जलसंसाधन विभाग शामिल हैं।
इस वर्ष सरकार का रुख प्रदेश की महिलाओं और बच्चों की विकास की और नज़र आ रही है। आज के बैठक में मुख्य सचिव आर.पी.मंडल, अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन , मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, कृषि विभाग की प्रमुख सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त मनिंदर कौर द्विवेदी, सचिव राज्यपाल एवं संसदीय कार्य विभाग सोनमणि बोरा, जलसंसाधन विभाग के सचिव अविनाश चम्पावत तथा सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ बजट 2020 – 21 की तैयारियां शुरू, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो