scriptChhattisgarh Bandh: छत्तीसगढ़ बंद का मिला-जुला असर, स्कूल बंद तो चालू है ऑटो-बस, इधर पूर्व विधायक और CSP भिड़ें | Chhattisgarh Bandh: Schools and other shops closed in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Bandh: छत्तीसगढ़ बंद का मिला-जुला असर, स्कूल बंद तो चालू है ऑटो-बस, इधर पूर्व विधायक और CSP भिड़ें

Chhattisgarh Bandh 2024: कवर्धा कांड को लेकर कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है। बिलासपुर, मुंगेली, जगदलपुर में सुबह से दुकानें बंद हैं तो…

रायपुरSep 21, 2024 / 01:43 pm

Khyati Parihar

Chhattisgarh Bandh
Chhattisgarh Bandh: कवर्धा कांड को लेकर कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है। रायपुर, बिलासपुर,कवर्धा, मुंगेली, जगदलपुर समेत अन्य जिलों में सुबह से दुकानें बंद हैं। रायपुर में दीपक बैज और मेयर के साथ सुबह से कांग्रेसी बंद कराने निकले हैं। हालांकि रायपुर चैंबर ने समर्थन नहीं दिया है जिसकी वजह से कई स्कूल, पेट्रोल पंप, सब्जी व अन्य दुका खुलें हुए है। साथ ही परिवहन सेवा भी चालू है।
बता दें कि प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता सड़कों पर मौजूद हैं। अब से कुछ ही देर में वे जयस्तंभ चौक में गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन करेंगे।

Chhattisgarh Bandh Today: कवर्धा में छत्तीसगढ़ बंद का बड़ा असर

कवर्धा में उपजे विवाद के बाद कांग्रेस ने बंद बुलाया। कवर्धा में कांग्रेस बंद का व्यापक असर दिख रहा है। जरुरी सुविधाएं छोड़कर शहर की सभी दुकानें बंद है। स्कूलों में भी बंद का असर दिखा। कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों को छुट्टी दे दी गई है। बड़ी संख्या में कांग्रेसी रैली निकालकर लोगों से बंद को समर्थन करने की अपील कर रहे हैं।
Chhattisgarh Bandh

रायपुर में एक्टिवा से बंद कराने निकले पीसीसी चीफ बैज

रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एक्टिवा चलाकर बंद कराने निकले है। उनके साथ कई कांग्रेसी भी मौजूद हैं। फिलहाल यहां बंद का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। फाफाडीह चौक की पेट्रोल पंप बंद समेत अन्य दुकानें बंद है। कुछ प्राइवेट स्कूलों में सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
कुछ स्कूलों में बच्चों का एग्जाम चल रहा है। ऐसे स्कूल खुले रखे गए हैं। इसके साथ ही सभी सरकारी स्कूल खुले हुए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद का समर्थन नहीं किया है। बावजूद इसके गोल बाजार और मालवीय रोड के दुकानदरों ने दोपहर 1:00 बजे तक अपनी दुकान बंद रखने की सहमति जताई है।
Chhattisgarh Bandh

Chhattisgarh Bandh Update: कोंडागांव में पूर्व मंत्री निकले शहर बंद कराने

शहर में सुबह से युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस मंडल ब्लॉक शहर कांग्रेस, पंच सरपंच, जिला जनपद नगर पालिका के निर्वाचित प्रतिनिधि कोंडागांव शहर और कोंडागांव ब्लॉक के सभी कांग्रेसी घूम-घूम लोगों से दुकानें बंद करने की अपील कर रहे हैं। वहीं पूर्व मंत्री मोहन मरकाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शहर के अलग अलग मार्केट में दुकानें बंद कराने निकले। मरकाम ने गृह मंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा देने की मांग की।
Chhattisgarh Bandh

3 बजे तक बंद रहेगा बस्तर

बस्तर में भी बंद का असर देखने को मिला। यहां पर गांधीवादी तरीके से बंद का आह्वान किया गया है। बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद का समर्थन किया है। बस्तर में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस बीच सुरक्षा के भी पुख्ते इंतजाम किए गए हैं।

Chhattisgarh Bandh News: दुर्ग जिले में कांग्रेस बंद का असर कम

दुर्ग जिले में कांग्रेस के बंद का कोई व्यापक असर नहीं दिख रहा है क्योंकि चेंबर ऑफ कॉमर्स नेकांग्रेस के प्रदेश बंद के आह्वान को समर्थन नहीं करने का निर्णय लिया हैं। दुर्ग जिले के सबसे बड़े मार्केट कहे जाने वाले इंदिरा मार्केट और पावर हाउस मार्केट पहले जैसे खुला हुआ है। वहीँ रायपुर फाफाडीह चौक की पेट्रोल पंप बंद समेत अन्य दुकानें बंद है।
Chhattisgarh Bandh

बिलासपुर में बंद का मिला-जुला असर

बिलासपुर जिले में बंद का मिला जुला असर है। कांग्रेसी सुबह दुकानें बंद कराने निकले। शहर में सुबह से खुली थी दुकानें। बताया जा रहा है कि बंद कराने के दौरान दुकानदार से कांग्रेसियों की झड़प हो गई। हंगामा और पुलिस की दखल के बाद दुकानदार ने दुकान बंद की।​​​​​

बेमेतरा में बंद का असर

बेमेतरा में भी कांग्रेसी शहर में घूम-घूमकर व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद करवा रहे हैं। जिला अध्यक्ष बंशी पटेल दर्जनभर कार्यकर्ताओं के साथ बंद कराने निकले हुए हैं। नगर पंचायत नवागढ़ में लोंगों ने स्वस्फूर्त प्रतिष्ठान बंद किया है। बड़े दुकानों से लेकर ठेले वालों ने भी आज दुकाने बंद कर रखा है।
Chhattisgarh Bandh

Bandh 2024: जगदलपुर में घूम-घूमकर कांग्रेसियों ने दुकानें बंद करवाई

जगदलपुर में सुबह से कुछ दुकानें बंद हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य समेत कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम-घूमकर सभी ठेलों और दुकानों को बंद करवाया।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Bandh 2024: कांग्रेस को झटका! बंद को नहीं मिला साहू समाज व इन संगठनों का समर्थन, जानिए वजह…

रायगढ़ में पुलिस और कांग्रेसियों में झड़प

रायगढ़ में बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। रायगढ़ में कांग्रेसियों और पुलिस के बीच कार्मेल स्कूल के पास झड़प हो गई। स्कूल बंद कराने की बात को लेकर काफी देर तक चला हंगामा। समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। इसके साथ ही पूर्व विधायक प्रकाश नायक की सीएसपी अभिनव उपाध्याय से बहस हो गई। कांग्रेसी दुकानें बंद करा रहे थे। पूर्व विधायक ने पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप (Chhattisgarh Bandh) लगाया। उनके मुताबिक पुलिस व्यापारियों से दुकान खोलने को कह रही है।
Chhattisgarh Bandh

नेताओं को अपने-अपने गृह जिले में रहेंगे के निर्देश

बंद को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली थी। जहां उन्होंने सीनियर नेता, विधायक,पूर्व मंत्री, पूर्व विधायकों समेत पदाधिकारियों से कहा है कि वे अपने-अपने गृह जिले में रहें। वहां शांति पूर्ण तरीके से लोगों को बंद का समर्थन करने के लिए मनाए। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Bandh) बंद का व्यापक असर पूरे प्रदेश में दिखना चाहिए।

कवर्धा कांड में हमारी मांग: भूपेश बघेल

Chhattisgarh Bandh

Kawardha Incident: जानें कवर्धा में कैसे भड़की हिंसा

– 14 सितंबर को कांग्रेस कार्यकर्ता ने खुदकुशी की थी।

– 15 सितंबर को हत्या के शक में उप सरपंच को जिंदा जला दिया गया। उप सरपंच रघुनाथ साहू BJP के मंडल अध्यक्ष भी रहे हैं।
– इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को किया था गिरफ्तार।

– 18 सितंबर को कवर्धा जेल में बंद युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जेल में मौत के बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ा।
– CM के निर्देश के बाद ASP विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं सीएम ने मृतक के परिजन को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान कर दिया।

Hindi News/ Raipur / Chhattisgarh Bandh: छत्तीसगढ़ बंद का मिला-जुला असर, स्कूल बंद तो चालू है ऑटो-बस, इधर पूर्व विधायक और CSP भिड़ें

ट्रेंडिंग वीडियो