CG Raid News: ऐसे हुआ मामले का खुलासा
सूचना की पुष्टि होने पर टीम के साथ ग्राम धनगांव में पहुंचे और बताए गए मकान में गवाह एवं आबकारी टीम के साथ उपस्थित हुए।
CG Raid News मकान की तलाशी में 02 मिट्टी से निर्मित भट्टी एवं महुआ शराब को बनाने के लिए प्रयुक्त बर्तन व महुआ शराब को पैक करने के लिए पॉलीथिन की झिल्लियों को पाया गया। इसके पश्चात बाड़ी में महुआ लाहन की गंध युक्त प्लास्टिक के खाली जारिकेन पाए गए।
आसपास की गहन तलाशी ली गई, तब मकान के बाहरी बरामदे के पास से 3 नग 5-5 लीटर की क्षमता वाले छोटे प्लास्टिक के डिब्बे में भरा 15 लीटर, 01 नग 15 लीटर की क्षमता वाले पीले रंग के जारिकीन में भरा 15 लीटर, 1 नग 20 लीटर की क्षमता वाली सफेद रंग की जारिकिन में भरी 20 लीटर
CG Raid News इस तरह कुल 5 प्लास्टिक के डिब्बे में भरा हुआ कुल 50 लीटर कच्ची महुआ शराब के समान तरल को बरामद किया गया।
आबकारी एक्ट के तहत हो रही कार्रवाई
CG Raid News: मौके पर ही बरामद तरल का परीक्षण करने पर उसे कच्ची महुआ शराब का होना पाए जाने पर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं उसके आसवन में प्रयुक्त अन्य सामग्रियों को कब्जा आबकारी लिया गया। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक विपिन कुमार पाठक, आबकारी मुख्य आरक्षक फागुलाल टंडन, धनेश्वर राव मगर एवं सुरक्षा गार्ड लोचन साहू तथा ड्राइवर रामदुलार पटेल का विशेष योगदान रहा।