scriptछत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव पर पूरी रात चला सदन | Chhattisgarh assembly: debate on noconfidence | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव पर पूरी रात चला सदन

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे शुरू हुई विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा

रायपुरDec 24, 2017 / 09:54 am

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh Assembly
रायपुर . विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे शुरू हुई विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शनिवार सुबह ५.२५ बजे तक चलती रही। छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि अविश्वास प्रस्ताव पर पूरी रात चर्चा हुई। विपक्ष ने 2 साल में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाया था। विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, उन्हें अविश्वास प्रस्ताव लाने की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि सरकार हर मोर्चे पर असफल है। विपक्ष ने 168 बिंदुओं पर आरोप दिया है। इसमें आदिवासी, किसान, युवाओं, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को विफल बताया है। विपक्ष के आरोपों का सत्ता पक्ष ने भी बिंदुवार करारा जवाब दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसे 14 सालों का सबसे लचर अविश्वास प्रस्ताव बताया, तो राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा, नेता प्रतिपक्ष ने फ्लॉप फि़ल्म के राइटर से आरोप पत्र की स्क्रिप्ट लिखवाई हैं। इस चर्चा के दौरान एेसे कई मौके आए जब दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई।


Read more: विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मंत्री ने ली चुटकी, कहा – आप प्रस्ताव लाते हैं और सरकार हमारी बन जाती है
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल
विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को कई बार हस्तक्षेप कर मामला शांत कराना पड़ा। अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने कहा,आज सभी वर्गों के लोग सरकार से पीडि़त हैं। मंत्रीमंडल के सभी सदस्य भ्रष्टाचार में लिप्त है। जब भी इतिहास लिखा जाएगा, इस सरकार के 14 साल के इतिहास को काले अध्याय में लिखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने लोगों को उपकृत करने के लिए निगम-मंडलों में बैठा दिया है। जल-जंगल जमीन बेच दिया गया। खेती का रकबा घट गया। किसान मजदूर बनकर रह गए। गरीबों का राशनकार्ड कट गया और पेंशन बंद हो गई। शराब ब्रिकी पर निशाना साधते हुए कहा कि कितने शर्म की बात है कि सरकार ने युवाओं को नशे के दलदल में धकेल दिया है। सरकार शराब बेच रही है। जबकि मंत्रालय में भी झाडू लगाने का काम भी छत्तीसगढ़ के लोगों को नहीं मिल रहा है। बडी़ संख्या में किसान व आम नागरिक मौत को गले लगा रहे हैं और सरकार जश्न मना रही है।
अमर के बयान पर हंगामा : मंत्री अमर अग्रवाल ने सीडी कांड पर कहा, राजनीति का चरित्र इतना गिर गया है कि लोगों को सीडी बनानी पड़ती है। चरित्र हत्या की इतनी घिनौनी कोशिश पहले कभी नहीं देखी। इस टिप्पणी से सदन में हंगामा व नारेबाजी हुई। इस बीच मंत्री चंद्राकर की टिप्पणी पर नेता प्रतिपक्ष भी नाराज हो गए। उन्होंने कहा, बहुमत है तो दादागिरी नहीं चलेगी। आपके पास पुलिस है, तो मरवा दोंगे। आसंदी के हस्तक्षेप के बाद विवाद थमा।

यह भी पढ़ें

विपक्ष के अविश्वास पर बोले CM – 14 सालों में नहीं देखा इतना लचर प्रस्ताव

चंद्राकर ने कहा- एक पानी से रबड़ी, तो दूसरा बिना पंजीयन के टिकट बांट रहा

सं सदीय कार्य मंत्री अजय चंद्राकर ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कांग्रेस और जनता कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, एक पानी से रबड़ी बनाने की कोशिश कर रहा है और दूसरा पार्टी का पंजीयन हुए बिना प्रत्याशी घोषित कर रहा है। किसी भी राजनीतिज्ञ का जन्म और जाति का इतना विवाद नहीं है, जितना हमारे यहां के एक राजनीतिक का है। पार्टी के रजिस्ट्रेशन का पता नहीं और 25 टिकट बांट दिया गया। उन्होंने कहा, भूपेश बघेल अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। कुर्मी समाज की सभा में सीएम प्रोजेक्ट हो रहे है। इस बीच मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने पूछा, आपका मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस पर बघेल ने कहा, जिसे विधायक दल तय करेगा वही सीएम बनेगा। टेबल ठोकते हुए हुए कहा, मेरी जिम्मेदारी बहुमत लाने की है और मैं वह लाकर रहूंगा। उमेश पटेल द्वारा 2003 और 2007 में शिक्षाकर्मियों से संविलियन के प्रश्न का जवाब देते हुए चंद्राकर ने कहा, घोषणा पत्र कोई संवैधानिक दस्तावेज नहीं है, जितना हो सकता है उतना पूरा करेंगे।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव पर पूरी रात चला सदन

ट्रेंडिंग वीडियो