scriptनहीं देखे होंगे कीचड़ में ऐसे लेटने वाला Video, ऐसा करने से पूरी होती है मन की मुराद | Chhattisgarh Ajab Gajab: peoples are lie in mud to make for Nagdev | Patrika News
रायपुर

नहीं देखे होंगे कीचड़ में ऐसे लेटने वाला Video, ऐसा करने से पूरी होती है मन की मुराद

Chhattisgarh Ajab Gajab: छत्तीसगढ़ में आपको कई ऐसे सच्ची आस्थाओं (True beliefs) से जुड़ी कहानियां मिल जाएगी

रायपुरAug 13, 2019 / 05:27 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh News

नहीं देखा होगा कीचड़ में ऐसे लेटने वाला Video, ऐसा करने से पूरी होती है मन की मुराद

रायपुर. कई लोग ऐसे हैं, जो रास्ते पर रखे पत्थर को भी देवता मानकर उसकी पूजा करते हैं। उनके प्रति गहरी आस्था रख कर उनकी पूजा करते हैं। वहीं, नियमों के विपरित जाने पर भगवान के कहर से भी डरते हैं। (Chhattisgarh Ajab Gajab) छत्तीसगढ़ में आपको कई ऐसे सच्ची आस्थाओं से जुड़ी कहानियां मिल जाएगी। इन्हीं कहानियों में से एक है नागदेव की पूजा (Worship of Nagdev) की ये कहानी। ऐसी मान्यता है कि कीचड़ में (Nag Panchami) लोटने से मन की मुराद पूरी हो जाती है..

Chhattisgarh Ajab Gajab

अकलतरा से 5 किलोमीटर दूर स्थित दल्हा पहाड़ में नागपंचमी पर मेला लगा। मेले में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। प्राचीन काल से यहां मेला लगता है। इस मौसम में क्षेत्र का एकमात्र मेला होने से करीब 15 हजार लोग यहां पहुंचे। सुबह से ही नागपूजा कर ग्रामीण मेले में पहुंचने लगे थे। प्रवेश द्वार पर सूर्य कुंड के पानी से शुद्ध होकर भक्त पहाड़ पर चढ़े और पहाड़ के ऊपर मां भगवती मंदिर में पूजा-अर्चना की।

…और भी है Chhattisgarh Ajab Gajab से जुड़ी ढेरों खबरें

Hindi News / Raipur / नहीं देखे होंगे कीचड़ में ऐसे लेटने वाला Video, ऐसा करने से पूरी होती है मन की मुराद

ट्रेंडिंग वीडियो