scriptChharchhed Hatyakand: भूल जाऊंगा विधायक हूं… 50 लाख मुआवजा, 3 को मिलनी चाहिए नौकरी, सरकारी राहत पर बोले कुंवर सिंह | Chharchhed Hatyakand: Brutal murder of 4 members of same family | Patrika News
रायपुर

Chharchhed Hatyakand: भूल जाऊंगा विधायक हूं… 50 लाख मुआवजा, 3 को मिलनी चाहिए नौकरी, सरकारी राहत पर बोले कुंवर सिंह

Chharchhed Hatyakand: गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने छरछेद गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या मामले में बड़ा बयान देते हुए बोले कि इस घटना में एक नहीं, तीन परिवार बर्बाद हुए हैं। कम से कम 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाना चाहिए।

रायपुरSep 21, 2024 / 12:10 pm

Laxmi Vishwakarma

Chharchhed Hatyakand
Chharchhed Hatyakand: अंधविश्वास के चक्कर में बीते दिनों छरछेद गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या मामले में जांच के लिए कॉन्ग्रेस का 7 सदस्यीय दल शुक्रवार को गांव पहुंचा। गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद भी इस दल का हिस्सा हैं। पीड़ित परिवार से बातचीत के बाद कुंवर सिंह ने सरकारी राहत को नाकाफी बताते हुए कहा, इस घटना में एक नहीं, तीन परिवार बर्बाद हुए हैं।

Chharchhed Hatyakand: न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरूंगा: निषाद समाज का प्रदेश अध्यक्ष

इस हिसाब से कम से कम 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाना चाहिए। तीन परिवार को हुए नुकसान को देखते हुए नौकरी भी 3 लोगों को दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि 22 तारीख को परिवार में दशगात्र का कार्यक्रम है। (Chharchhed Hatyakand) तब तक मांग पूरी नहीं हुई तो मैं भूल जाऊंगा कि विधायक हूं। निषाद समाज का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते अपने लोगों को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरूंगा।
मेरे साथ प्रदेशभर में पूरा निषाद समाज सड़कों पर उतरेगा। इसके लिए पूरी तरह से सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होगा। उन्होंने सरकार की ओर से ऑफर की जाने वाली नौकरी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि काम चलाऊ नौकारी दिलाकर अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री मत करिए।

नाबालिक समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

ठोस इंतजाम करिए। जांच दल में विधायक संदीप साहू, कविता प्राण लहरे, शेषराज हरबंश, मछुआ विभाग प्रदेश अध्यक्ष एमआर निषाद, मलकीत सिंह गैंदु, कॉंग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी, हितेन्द्र ठाकुर, गायत्री कैवर्त्य, दिनेश यदु, रोहित साहू, गोपी साहू,दयाराम वर्मा, नीलू चंदन साहू, योगेश बंजारे भी शामिल थे। जांच दल ले जल्द से जल्द कॉन्ग्रेस कमेटी को रिपोर्ट सौंपकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है। गौरतलब है कि छरछेह हत्याकांड में पुलिस नाबालिक समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

मंत्री पहुंचे तो पूछा- 7 दिन कहां थे? मुआवजा लेने सेे भी इनकार

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गुरुवार शाम छरछेद गांव पहुंचे थे। परिवार ने देरी से आने पर मंत्री से ही पूछ लिया- एक हफ्ते तक कहां थे? मंत्री ने बताया कि काम के सिलसिले में वे प्रदेश से बाहर थे। (Chharchhed Hatyakand) इसी वजह से तुरंत नहीं आ पाए। इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए परिवार की सीएम से बात भी कराई।
बताते हैं कि सीएम ने 10 लाख मुआवजा जारी करने की बात कही, तो परिवार ने पैसे लेने से इनकार कर दिया। परिवार 50 लाख मुआवजे की मांग पर अड़ा रहा। मीडिया से बातचीत में मृतक के भाई भुनेश्वर केवट ने कहा, हम अपनी बात रख ही रहे थे कि वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट हो गया। उसने कहा, परिवार में 4 लोगों की मौत हो गई है। घर में अब कमाने वाला कोई नहीं है। गुजारा कैसे होगा? इसलिए शासन से 50 लाख रुपया मुआवजा मांग रहे हैं। इससे कम मुआवजा स्वीकार नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें

CG NEWS: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार…

जानबूझकर देरी से आए क्योंकि राजनीति नहीं करनी है: अग्रवाल

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े भी पीड़ित परिवार से मुलाकात के लिए पहुंचे। उन्होंने हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बाम बात कहते हुए पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। (Chharchhed Hatyakand) गौरीशंकर ने कहा कि वे मृतक चैतराम की दोनों बेटियों को हर महीने शासन की ओर से 4 हजार दिलाने के साथ उनकी पढ़ाई की निशुल्क व्यवस्था के लिए कलेक्टर से बात करेंगे।
देर से आने पर गौरीशंकर ने कहा कि हम जानबूझकर देरी से आए हैं। हमें काम करना है। राजनीति नहीं करनी है। जिन्हें राजनीति करनी है, वे करते रहें। इस दौरान बलौदाबाजार भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े, धनीराम धीवर, मेलाराम साहू, राजकुमार जायसवाल, नवीन मिश्रा, रामचंद्र ध्रुव, अंजीव जायसवाल, डॉ. सुदीप मानिकपुरी, भरत दास मानिकपुरी, संतराम वर्मा, पुरुषोत्तम कैवर्त, गौरीशंकर साहू, ईश्वर पटेल मौजूद रहे।

कलेक्टर बोले- बुजुर्ग को पेंशन, बच्चों को स्कॉलरशिप दिलाएंगे

Chharchhed Hatyakand: बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की। प्रशासन की ओर से मदद का पूरा भरोसा दिलाया। परिवार की मोंगरा बाई को वृध्दा पेंशन दिलाने पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवा दिया गया है। अगले महीने से उन्हें पेंशन मिलने लगेगी।
पात्रतानुसार राशन भी मुहैया कराया जाएगा। मृतक स्व चैतराम केंवट की 11वीं पढ़ रही प्रिया, तीसरी पढ़ रही निशा, 5 वर्षीय भांजे हिमांशु और 3 वर्षीय गीतांजलि की बेहतर शिक्षा के लिए उन्हें कस्तूरबा, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, डीएव्ही स्कूल में भर्ती कराने की बात कही है। Chharchhed Hatyakand परिवार से कहा गया है कि दशकर्म के बाद अफसरों को सूचना दें, ताकि बच्चों को स्पॉन्सरशिप एंड फास्टर केयर फंड के तहत सहायता मुहैया कराई जा सके।
जरूरतमंद बच्चों के लिए चलाई जा रही स्पॉन्सरशिप योजना के तहत बच्चों को एक महीने की एकमुश्त राशि 16 हजार मुहैया कराई गई। परिवार के किसी व्यक्ति को निजी संस्थान में नौकरी दिलाने की कोशिश भी की जा रही है। इसके लिए परिवार सो 2 लोगों का बायोडाटा मंगाया गया है। हत्याकांड के सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।

Hindi News/ Raipur / Chharchhed Hatyakand: भूल जाऊंगा विधायक हूं… 50 लाख मुआवजा, 3 को मिलनी चाहिए नौकरी, सरकारी राहत पर बोले कुंवर सिंह

ट्रेंडिंग वीडियो