ऐप डाउनलोड करवाकर निकाले पैसे CG Cyber Crime : शातिर ठग ने माधुरी से ऐप डाउनलोड करने की बात कही। पहले माधुरी मृगे ने अपने दूसरे साथी के नंबर पर ऐप डाउनलोड कराया, लेकिन उस एकाउंट में पैसे नहीं थे। (chhattisgarh news) जिसके बाद शातिर ठग ने ये कहकर माधुरी मृगे के नंबर पर ऐप डाउनलोड कराया कि जिसके एकाउंट में मदद चाहिए, उसे ही डाउनलोड करना होगा। (cg news today) जैसे ही ऐप डाउनलोड हुआ, दो बार में 50 हजार रुपये एकाउंट से कट गए।
30 हजार मांगा, तो बोले 50 हजार देंगे Cyber Crime : माधुरी मृगे से साइबर ठग ने खुद को सोनू सूद बताते हुए पूछा कि आप लोगों की किस तरह की मदद चाहिए। तो जवाब में माधुरी ने अपनी पूरी कहानी बताई। (cg hindi news) सुनने के बाद ठग ने कहा कि ठीक है वो उनकी मदद करेंगे। पहले माधुरी ने कहा कि अगर अभी 30 हजार मिल जाएंगे तो उनका काम हो जाएगा, जिसके बाद ठग ने कहा कि बस 30 हजार चाहिए। (riapur crime news) माधुरी मृगे ने कहा कि अगर 50 हजार तक मिल जाएगा, तो बहुत मदद हो जाएगी। ठग ने मदद करने का आश्वासन दिया और फोन काट दिया। (cg news in hindi) फोन काटने के कुछ देर बाद माधुरी के खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया, तो उसने इसकी सूचना पुरानी बस्ती पुलिस और साइबर सेल को दी है।