script30 साल के लिए लीज पर दिए जाएंगे सरकारी मोटल और रिसॉर्ट, यह है आवेदन की अंतिम तिथि | chattisgarh tourism board motels resorts to be given on lease | Patrika News
रायपुर

30 साल के लिए लीज पर दिए जाएंगे सरकारी मोटल और रिसॉर्ट, यह है आवेदन की अंतिम तिथि

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड मोटल और रिसॉर्ट के संचालन और इनमें पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन्हें 30 वर्षीय लीज पर देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

रायपुरSep 03, 2022 / 03:49 pm

Mansee Sahu

re.jpg

रायपुर। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड मोटल और रिसॉर्ट के संचालन और इनमें पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन्हें 30 वर्षीय लीज पर देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए निजी निवेशकों 5 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की 10 संचालित एवं 14 असंचालित कुल 24 मोटल व रिसॉर्ट को 30-30 वर्ष के लीज पर देने के लिए निविदा की द्वितीय चरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

पहले चरण में दो मोटल लीज पर
निजी निवेशकों द्वारा मितान मोटल चढ़ीरमा (सरगुजा के लिए एक मुश्त लीज प्रीमियम राशि 15.07 लाख रुपए एवं मितान मोटल, कोडातराई (रायगढ़) के लिए एक मुश्त लीज प्रीमियम राशि 25.66 लाख रुपए पर 35 प्रतिशत वार्षिक किराया प्रस्ताव को शासन की स्वीकृति मिल गई है। शीघ्र ही इन दोनों मोटल का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। जिससे पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

पर्यटकों को अधिक सुविधाएं देने पर जोर
अधिकारियों ने बताया कि मोटल एवं रिसॉर्ट के संचालन के लिए की जा रही निविदा का उद्देश्य छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के अनुभवी निजी निवेशकों को आमंत्रित कर पर्यटकों को व्यवसायिक दृष्टिकोण से और अधिक सुविधाएं प्रदान करना है, ताकि छत्तीसगढ़ में पर्यटन विकास की दिशा को सक्षम गति प्राप्त हो सके। निविदा के संबंध में विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ शासन की वेबसाइट eproc. cgstate. gov. in एवं टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट www. chhattisgarhtourism. in पर उपलब्ध है।

Hindi News / Raipur / 30 साल के लिए लीज पर दिए जाएंगे सरकारी मोटल और रिसॉर्ट, यह है आवेदन की अंतिम तिथि

ट्रेंडिंग वीडियो