scriptCGPSC Result: सीजी पीएससी के नतीजों में गड़बड़ी , शिकायत लेकर भाजपा पहुंची राजभवन | CGPSC Result : Mistake CGPSC results, BJP in Raj Bhavan with complain | Patrika News
रायपुर

CGPSC Result: सीजी पीएससी के नतीजों में गड़बड़ी , शिकायत लेकर भाजपा पहुंची राजभवन

CGPSC Result : बीजेपी ने आयोग के अधिकारियों पर पैसे लेकर सिलेक्शन करने का आरोप लगाया है।

रायपुरMay 17, 2023 / 11:27 am

चंदू निर्मलकर

CGPSC Result: सीजी पीएससी के नतीजों में गड़बड़ी , शिकायत लेकर भाजपा पहुंची राजभवन

CGPSC Result: सीजी पीएससी के नतीजों में गड़बड़ी , शिकायत लेकर भाजपा पहुंची राजभवन

CGPSC Result : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2021 के रिजल्ट में गड़बड़ी होने का आरोप बीजेपी ने लगाया है। बीजेपी ने आयोग के अधिकारियों पर पैसे लेकर सिलेक्शन करने का आरोप लगाया है। (CGPSC Result) मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मंगलवार को बीजेपी प्रवक्ताओं ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा है।
यह भी पढ़ें

CG assembly election 2023 : 4 दशक बाद भी दुधावा नहर से खेतों तक नहीं पहुंचा पानी

राजभवन के बाद सीबीआई कार्यालय में शिकायत

बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि सीजीपीएससी 2021 भर्ती में हुए घोटाले को लेकर हमने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। (CGPSC Result) हमने उनसे मांग की है कि इस मामले में सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाई जाए। राजभवन पहुंचे उज्जवल दीपक ने बताया, कि राजभवन में शिकायत करने के बाद सीबीआई कार्यालय भी गए थे। (CGPSC Result) वहां पर कोई भी अधिकारी नहीं मिला। बुधवार को फिर से सीबीआई कार्यालय जाकर विभागीय अधिकारियों से मुलाकात करके शिकायत देंगे।

Hindi News / Raipur / CGPSC Result: सीजी पीएससी के नतीजों में गड़बड़ी , शिकायत लेकर भाजपा पहुंची राजभवन

ट्रेंडिंग वीडियो