यह भी पढ़ें (imd weather report today):
ये कैसा शिक्षक! हर दिन शराब पीकर गिरते-पड़ते आता है स्कूल, नहीं रहता होश, अभिभावक परेशान अभी और गिरेगा रात का पारा प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाएं लगातार आ रही हैं, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। अगले 24 घंटे में प्रदेश में ठंडी और शुष्क हवा के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में मौसम शुष्क रहने तथा दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय 22 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ भारत के उत्तर-पश्चिमी राज्यों को प्रभावित करेगा, जिससे हवा में नमी की मात्रा बढ़ेगी। साथ ही हवा की दिशा में परिवर्तन हो सकती है, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में 22 दिसंबर से वृद्धि होने की संभावना बन रही है। 25 दिसंबर तक मौसम प्रभावित रहने की संभावना है। प्रदेश के कुछ जिलों में 23-24 दिसंबर को हल्के बादल छा सकते है।
यह भी पढ़ें (imd weather forecast):
धान खरीदी प्रभारी से पल्लेदारों ने की मारपीट, इस बात पर हुआ विवाद, जांच करने पहुंचीं एसडीएम जिला – अधिकतम – न्यूनतम अंबिकापुर- 21.4 – 05.3 पेंड्रारोड – 22.0 – 08.0 राजनांदगांव 25.0 – 09.3 दुर्ग- 26.2 – 10.2 बिलासपुर – 23.8 – 10.4 रायपुर – 24.7 – 12.6
जगदलपुर- 25.6 – 13.0