Chhattisgarh Weather Update: बदल गई मानसून के आने की सामान्य तारीख
2021 के पहले तक
रायपुर में मानसून आने की सामान्य तारीख 13 जून थी। उसे से 16 जून और जगदलपुर 8 जून से 13 जून और अंबिकापुर में कोई बदलाव नहीं 21 से 21 जून ही है।50 साल पूर्व के रेकार्ड के का अध्ययन करके बदला गया था। इसके बाद मानसून आने की तारिख में बदलाव किया गया है। बता दें कि 5 साल पहले केरल से छत्तीसगढ़ में मानसून आने में 10 दिन का समय लगता था अब वह बढ़कर 14 से 15 दिन हो गया है।
Chhattisgarh Weather News: सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद
इस साल वर्षा 106 प्रतिशत होने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि सामान्य से इस वर्ष अधिक बारिश होने की संभावना है। इसकी मुख्य वजह अलनीनो का असर कम होना है यानी न्यूट्रल कंडीशन पर है। जिसके कारण इस साल अच्छे मानसून की संभावना है। अच्छी बारिश से किसानों को फसल उत्पादन में काफी मदद मिलेगी। वर्ष – जगदलपुर – रायपुर
- 2011 – 15 जून – 17 जून
- 2012 – 19 जून – 19 जून
- 2013 – 8 जून – 10 जून
- 2014 – 19 जून – 19 जून
- 2015- 13 जून – 15 जून
- 2016 – 18 जून – 19 जून
- 2017 – 14 जून – 21 जून
- 2018 – 8 जून – 26 जून
- 2019 – 15 जून – 21 जून
- 2020 – 11 जून – 12 जून
- 2021 – 10 जून – 13 जून
- 2022 – 13 जून – 16 जून
- 2023 – 21 जून – 21 जून
- 2024 – 13 जून – 16 जून