scriptCG Weather Update: 2 हफ्ते बाद छत्तीसगढ़ में मानसून की होगी धमाकेदार एंट्री, जमकर बरसेंगे बादल, पूर्वानुमान जारी | CG Weather Update: stormy entry in Chhattisgarh after 14 days heavy rain alert forecast | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: 2 हफ्ते बाद छत्तीसगढ़ में मानसून की होगी धमाकेदार एंट्री, जमकर बरसेंगे बादल, पूर्वानुमान जारी

CG Weather Update: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून के जगदलपुर पहुंचने की सामान्य तिथि 13 जून है। रायपुर में 16 जून है और अंबिकापुर में 21 जून है।

रायपुरMay 17, 2024 / 01:40 pm

Kanakdurga jha

CG Weather Update
CG Weather Update: मौसम विभाग ने देश भर में मानसून का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभागके द्वारा जारी आकलन के मुताबिक केरल में 31 मई को मानसून के दस्तक दे सकता है। इसे छत्तीसगढ़ पहुंचने में 14 दिन लग सकते हैं। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून के जगदलपुर पहुंचने की सामान्य तिथि 13 जून है। रायपुर में 16 जून है और अंबिकापुर में 21 जून है। इससे साफ है कि मानसून तय तारीख तक रायपुर पहुंच जाएगा। प्रदेश में मानसून की आमद 13 से 14 जून तक हो सकती है। मौसम विभाग का आकलन है कि इस बार भी अच्छी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: आकाशीय बिजली का कहर! खेत में काम कर रही महिला पर गिरी गाज, तड़पकर हुई मौत

Chhattisgarh Weather Update: बदल गई मानसून के आने की सामान्य तारीख

2021 के पहले तक रायपुर में मानसून आने की सामान्य तारीख 13 जून थी। उसे से 16 जून और जगदलपुर 8 जून से 13 जून और अंबिकापुर में कोई बदलाव नहीं 21 से 21 जून ही है।50 साल पूर्व के रेकार्ड के का अध्ययन करके बदला गया था। इसके बाद मानसून आने की तारिख में बदलाव किया गया है। बता दें कि 5 साल पहले केरल से छत्तीसगढ़ में मानसून आने में 10 दिन का समय लगता था अब वह बढ़कर 14 से 15 दिन हो गया है।

Chhattisgarh Weather News: सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद

इस साल वर्षा 106 प्रतिशत होने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि सामान्य से इस वर्ष अधिक बारिश होने की संभावना है। इसकी मुख्य वजह अलनीनो का असर कम होना है यानी न्यूट्रल कंडीशन पर है। जिसके कारण इस साल अच्छे मानसून की संभावना है। अच्छी बारिश से किसानों को फसल उत्पादन में काफी मदद मिलेगी।

वर्ष – जगदलपुर – रायपुर

  • 2011 – 15 जून – 17 जून
  • 2012 – 19 जून – 19 जून
  • 2013 – 8 जून – 10 जून
  • 2014 – 19 जून – 19 जून
  • 2015- 13 जून – 15 जून
  • 2016 – 18 जून – 19 जून
  • 2017 – 14 जून – 21 जून
  • 2018 – 8 जून – 26 जून
  • 2019 – 15 जून – 21 जून
  • 2020 – 11 जून – 12 जून
  • 2021 – 10 जून – 13 जून
  • 2022 – 13 जून – 16 जून
  • 2023 – 21 जून – 21 जून
  • 2024 – 13 जून – 16 जून

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: 2 हफ्ते बाद छत्तीसगढ़ में मानसून की होगी धमाकेदार एंट्री, जमकर बरसेंगे बादल, पूर्वानुमान जारी

ट्रेंडिंग वीडियो