CG Weather Alert: प्रदेश के इन जिलों में हो सकती हैं ताबड़तोड़ बारिश, देखें आंकड़े…
cg weather alert रायपुर। प्रदेश में जून माह की बारिश का कोटा लगभग पूरा हो गया है। अब तक 88 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। हालांकि सिस्टम कमजोर पडऩे के कारण शेष 12 प्रतिशत की पूर्ति होने की संभावना नहीं दिख रही है। मौसम विभाग के मुताबिक भले ही मानसून देर से आया है, लेकिन सिर्फ एक सप्ताह में पानी की कमी को पूरा कर दिया है।
रायपुर में बारिश का आंकड़ा 18 प्रतिशत अधिक रहा है। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश बालोद में हुई है। यहां सामान्य से 62 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। दूसरे नंबर पर मुंगेली रहा। यहां पर 44 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। बलौदाबाजार में 37 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। गुरुवार को प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई तथा एक दो स्थानों में भारी वर्षा दर्ज की गई।
बना हुआ है यह सिस्टम उत्तरी मध्य प्रदेश के मध्य भागों और उसके आसपास के क्षेत्र पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है तथा इससे संबंधित चक्रीय चक्रवात औसत समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैला है। एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, उत्तरी (CG Weather Update) मध्यप्रदेश के मध्य भाग में स्थित निम्न दबाव क्षेत्र, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और वहां से पूर्व की ओर नागालैंड से होते हुए समुद्र तल से 1.5 किमी ऊंचाई तक फैला है।