scriptCG Vyapam: छात्रावास अधीक्षक के लिए रेकॉर्ड 6.30 लाख आवेदन, 300 पदों पर होनी है भर्ती | CG Vyapam: Record 6.30 lakh applications for hostel superintendent | Patrika News
रायपुर

CG Vyapam: छात्रावास अधीक्षक के लिए रेकॉर्ड 6.30 लाख आवेदन, 300 पदों पर होनी है भर्ती

CG Vyapam: प्रदेश बेरोजगारी कितनी है इसका एक अनुमान इस आवेदन से लगा सकते है। छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों के लिए रेकॉर्ड 6.30 लाख आवेदन आए

रायपुरSep 08, 2024 / 12:08 pm

चंदू निर्मलकर

CG Vyapam, cg Vyapam exam 2024
CG Vyapam Exam: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 15 सितंबर को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ( CG Vyapam ) प्रदेश में बेरोजगारी की मार ऐसी है कि छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों के लिए इस बार 6 लाख 30 हजार युवाओं ने आवेदन कर दिया है।
CG Vyapam: अकेले बिलासपुर जिले में ही 65 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। इसके लिए प्रशासन ने 210 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। शहर के स्कूल-कॉलेज परीक्षार्थियों को बैठाने कम जगह होने पर ग्रामीण और जंगल इलाकों के स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें बिलासपुर के बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर के साथ ही कोटा के अंदरूनी जंगली क्षेत्र बेलगहना और चपोरा के आसपास के स्कूलों को भी सेंटर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

CG VYAPAM Exam 2024: 25 अगस्त को 18 केन्द्रों में आयोजित होगी व्यापंम की ये दोनों परीक्षाएं, जाने पूरी जानकारी

CG Vyapam Exam: 40 से 50 किमी दूर परीक्षा सेंटर

CG Vyapam Exam 2024, raipur
इस बार छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थियों को कड़ी मशक्कत करनी होगी। ( CG Vyapam Exam ) बिलासपुर जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण शहर से दूर 40 से 50 किलोमीटर वाले स्कूलों को भी सेंटर बना दिया है। बेलगहना का सेंटर बिलासपुर से 52 किलोमीटर दूर है। इसी तरह तखतपुर का सेंटर 30 किमी., मस्तूरी का सेंटर 40 किमी. और बिल्हा ब्लॉक के कई सेंटर 35 से 40 किलोमीटर दूर बनाया गया है।

CG Vyapam News: रायपुर में 165 सेंटर, कोंडागांव में 66

रायपुर में भी छात्रावास अधीक्षक परीक्षा के लिए 65 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को बैठाने के लिए 165 परीक्षा केंद्र बनाएं गए है। ( CG Vyapam ) कोण्डागांव में 16 हजार अभ्यार्थियों के लिए 66 केंद्र बने है। इसके अलावा इस बार परीक्षा कराने के लिए पूरे प्रदेश के जिलों में सेंटर बनाया गया है।

Hindi News/ Raipur / CG Vyapam: छात्रावास अधीक्षक के लिए रेकॉर्ड 6.30 लाख आवेदन, 300 पदों पर होनी है भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो