scriptCG Transfer: 10 तहसीलदारों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट | CG Transfer: 10 Tehsildars transferred | Patrika News
रायपुर

CG Transfer: 10 तहसीलदारों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

CG Transfer: 10 तहसीलदारों का ट्रांसफर कर दिया गया। दो तहसीलदारों को रिलीव भी कर दिया गया है। उनका पहले ट्रांसफर हो चुका था, लेकिन वे रिलीव नहीं हुए थे।

रायपुरDec 03, 2024 / 01:48 pm

Love Sonkar

CG Transfer

CG Transfer

CG Transfer: रायपुर के 10 तहसीलदारों का ट्रांसफर कर दिया गया। दो तहसीलदारों को रिलीव भी कर दिया गया है। उनका पहले ट्रांसफर हो चुका था, लेकिन वे रिलीव नहीं हुए थे।

यह भी पढ़ें: CG Transfer News: शिक्षा विभाग के 2 अवर सचिव का ट्रांसफर, देखें लिस्ट…
गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक तहसीलदार चंद्रशेखर मंडई का खरोरा, मनीषदेव साहू को गोबरानवापारा, तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे को खरोरा से धरसींवा, तहसीलदार विनोद कुमार साहू को मंदिरहसौद, तहसीलदार ख्याति नेताम को अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर, तहसीलदार सृजन सोनकर को गोबरानवापारा से अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर, नायब तहसीलदार विक्रांत सिंह राठौर को तहसीलदार अभनपुर, नायब तहसीलदार रोशन साहू को गोबरानवापारा से रायपुर, नायब तहसीलदार गजानंद सिदार को रायपुर से आरंग, नायब तहसीलदार चंद्रकुमार सिन्हा को मंदिरहसौद तहसील में पदस्थ किया गया है। तहसीलदार जयेंद्र सिंह और प्रेरणा सिंह का जिला सरगुजा और महासमुंद के लिए ट्रांसफर हुआ था। उन्हें रिलीव कर दिया गया।

Hindi News / Raipur / CG Transfer: 10 तहसीलदारों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो