CG TET 2024: जिसका कोई दुश्मन नहीं उसे क्या कहते हैं? टीईटी में पूछे ऐसे घुमावदार सवाल, 14 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने नहीं दी परीक्षा
CG TET 2024: कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि हमने अनुभव के लिए पेपर दिया। चूंकि यह क्वालिफाइंग एग्जाम था इसलिए परीक्षार्थियों के चेहरे में ज्यादा तनाव नहीं था। बता दें कि राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है…
CG TET 2024: शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को दो शिट में हुई। पहली शिट 9.30 से 12.15 में प्राइमरी वालों के लिए और दूसरी शिट 2 से 4.45 तक मिडिल वालों के लिए थी। डीएलएड वालों ने प्राइमरी के लिए और बीएड वालों ने मिडिल के लिए परीक्षा दी। इस साल प्राइमरी के लिए बीएड वालों को अमान्य किया गया था, बावजूद अभ्यर्थियों ने पेपर दिया।
CG TET 2024: कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि हमने अनुभव के लिए पेपर दिया। चूंकि यह क्वालिफाइंग एग्जाम था इसलिए परीक्षार्थियों के चेहरे में ज्यादा तनाव नहीं था। बता दें कि राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रदेश के स्कूलों व्यायाता के 2,524, शिक्षकों के 8,194 और सहायक शिक्षकों के 22 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने की उमीद है।
CG TET 2024: फ्री एग्जाम फॉर्म भी गैरहाजिरी की एक वजह
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से आयोजित टीईटी के लिए राजधानी में पहली शिट के लिए 35 और दूसरी शिट के लिए 72 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। दोनों परीक्षाओं के लिए 40,492 उमीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें 26,188 परीक्षार्थी परीक्षा दिलाने पहुंचे थे। प्रामइरी में 40.8 और मिडिल में 32.9 फीसदी गैरहाजिर रहे। जानकारों की मानें तो सरकार ने परीक्षा फॉर्म के लिए किसी तरह शुल्क नहीं लिया। यही वजह है फॉर्म भरते वक्त किसी ने नहीं सोचा लेकिन पेपर देना जरूरी नहीं समझा।
TET Exam 2024: पीपीटी का बुरा हाल, 32 प्रतिशत ने ही दी परीक्षा
9 से दोपहर 12.15 बजे तक पीपीटी परीक्षा आयोजित की गई। राजधानी में इस परीक्षा को लेकर कुल 6 केन्द्र बनाए गए थे। व्यापमं के पीपीटी प्रवेश परीक्षा का बुरा हाल रहा। हालात ऐसे रहे कि मात्र 32.2 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए है। 67.8 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। राजधानी से कुल 2441 अभ्यर्थी ने आवेदन किया था, इसमें 787 परीक्षा में शामिल हुए। 1654 अनुपस्थित रहे। संभवत: पहली बार ऐसा हुआ कि व्यापमं के परीक्षा में 67.8 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बता दें कि प्रदेश में 32 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं जिसमें 8001 सीटे हैं।
इन्होंने दिया पेपर पर रिव्यू
पेपर देकर निकले हरीश वर्मा, निलेश शर्मा, अवंतिका और ज्योति साहू ने कहा कि क्वालिफाइंग पेपर था। जनरल के लिए 50 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होते हैं। इसलिए कोई खास दिक्कत नहीं हुई। 4 टॉपिक से सवाल आते हैं। अगर कोई सेग्मेंट बिगड़ भी गया तो किसी और में कवर हो जाता है। पेपर अच्छा सेट किया गया था।
Hindi News / Raipur / CG TET 2024: जिसका कोई दुश्मन नहीं उसे क्या कहते हैं? टीईटी में पूछे ऐसे घुमावदार सवाल, 14 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने नहीं दी परीक्षा