scriptCG Sports : ऑटो ड्राइवर की बेटी ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, एशियन गेम्स में पहली बार भारतीय महिला स्पॉटबॉल में दिखाएगी अपना दम | CG Sports : auto drivers daughter feel proud chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CG Sports : ऑटो ड्राइवर की बेटी ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, एशियन गेम्स में पहली बार भारतीय महिला स्पॉटबॉल में दिखाएगी अपना दम

CG Sports News : छत्तीसगढ़ की महिला सॉफ्टबॉल खिलाड़ी गंगा सोना आर्थिक परेशानियों के बावजूद अपने बुलंद हौसले की बदौलत चीन के हांगझाऊ में 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियन गेम्स खेलने जा रही है।

रायपुरJul 25, 2023 / 01:18 pm

Kanakdurga jha

CG Sports : ऑटो ड्राइवर की बेटी ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, एशियन गेम्स में पहली बार भारतीय महिला स्पॉटबॉल में दिखाएगी अपना दम

CG Sports : ऑटो ड्राइवर की बेटी ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, एशियन गेम्स में पहली बार भारतीय महिला स्पॉटबॉल में दिखाएगी अपना दम

CG Sports News : छत्तीसगढ़ की महिला सॉफ्टबॉल खिलाड़ी गंगा सोना आर्थिक परेशानियों के बावजूद अपने बुलंद हौसले की बदौलत चीन के हांगझाऊ में 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियन गेम्स खेलने जा रही है। एशियाड में पहली बार भारत की महिला सॉफ्टबॉल टीम भी शिरकत कर रही है, जिसके लिए सोमवार को भारतीय सॉफ्टबॉल संघ ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
यह भी पढ़ें

CG Assembly Election 2023 : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सैलजा ने दावेदारों से वन-टू-वन की मुलाकात, बायोडाटा लेकर पहुंचे प्रदेश भर के नेता

CG Sports News : इसमें रायपुर की गंगा सोना ने भी जगह बनाने की कामयाबी हासिल की है। गंगा सोना के पिता पुरनो सोना ऑटो ड्राइवर है। (cg hindi news) गंगा ने आर्थिक समस्या को झेलते हुए भारतीय टीम तक का सफर तय किया है। गंगा सोना के अलावा रायपुर की प्रीति वर्मा ने भारतीय टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जगह पक्की की है। गंगा व प्रीति के भारतीय टीम में चयन होने पर छत्तीसगढ़ सॉफ्टबॉल संघ ने शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें

Gold -Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमत में हुई भारी गिरावट, रेट देश कर उड़ जाएंगे होश, फटाफट चेक करें आज की कीमत

भारतीय टीम
CG Sports News : गंगा सोना (छत्तीसगढ़), ऐश्वर्य पुरी, ऐश्वर्य बोडके, मोनाली नातू, स्वप्निल वेनाडे, साई जोशी, अंजलि पल्लिकारा, स्टेफी साजी, रिंटा चेरियन, ममता, ममता मिन्हास, संदीप कौर, कुमारी मनीषा, ईशा, स्वेतासिनी साबर व नित्या मालवी। प्रियंका बघेल (स्टैंडबॉय)। (sports news) रिजर्व खिलाड़ी: मनीषा कुमारी, प्रीति वर्मा (छत्तीसगढ़) व चित्रा।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023 : भाजपा ने जनता तक पहुंचने के लिए बनाया खास प्लान, हर विधानसभा के लिए बनाएंगे 10-10 मीडिया मित्र

11 नेशनल खेल चुकी गंगा

CG Sports News : रायपुर के कुकुरबेड़ा की गंगा सोना अब तक 11 बार राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। (chhattisgarh news) उसके नाम कई पदक भी हैं। उसके प्रशिक्षक ओपी शर्मा और भृपेंद्र साहूू ने बताया कि गंगा सोेना ने गुजरात में आयोजित किए गए नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ को पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
कड़े परिश्रम से पहुंची इंडिया टीम तक

CG Sports News : प्रशिक्षक ओपी शर्मा ने बताया कि गंगा काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। (cg news in hindi) नेशनल गेम्स, नेशनल चैंपियनशिप और फेडरेशन कप टूर्नामेंट में उसके किए गए प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन इंडियन सॉफ्टबॉल टीम चयन ट्रायल के लिए हुआ, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद कारण उसका चयन 15 दिवसीय इंडिया कैंप के लिए चयनित संभावित टीम में किया गया। (cg news) इंडिया कैंप के प्रदर्शन के आधार पर गंगा सोला को भारतीय संघ ने भारतीय दल में शामिल किया है।
यह भी पढ़ें

Liquor Scam : अनवर ढेबर को मिली अंतरिम जमानत, निकाली गई भव्य जुलूस

क्या हैं खेल के नियम ?

CG Sports News : मैदान में चार बेस होते हैं। बैटर को गेंद को हिट करने के बाद इन चारों बेस को कवर करना पड़ता है। इस दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाली टीम विजेता बनती है। (cg sports) चारों बेस कवर करने के बीच प्रतिद्वंद्वी कैचर और बैटर के बीच होड़ मचती है।


1926 में बना सॉफ्टबॉल
CG Sports News : इस खेल की उत्पत्ति वैसे तो 1887 में अमरीका से मानी जाती है। ग्यारेट एमीज जॉर्ज व फॉड जॉर्ज ने इस खेल को शुरू किया और इसे लोकप्रिय बनाने की दिशा में कदम उठाए। (cg sports news) इसे पहले इंडोर बेसबॉल के नाम से जाना जाता था। (sports news) 1926 में इसे सॉफ्टबॉल का नाम दिया गया।

Hindi News / Raipur / CG Sports : ऑटो ड्राइवर की बेटी ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन, एशियन गेम्स में पहली बार भारतीय महिला स्पॉटबॉल में दिखाएगी अपना दम

ट्रेंडिंग वीडियो