एसएसपी ने की थी कार्रवाई
गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। परंतु सिख समाज इससे संतुष्ट नहीं हुआ और सिपाहियों को सिख गुरुद्वारा में माफी मांगने को कहा। सिपाही चंद्रभान सिंह भदोरिया, सुरेंद्र सिंह सेंगर, रविंद्र सिंह राजपूत और दानेश्वर साहू ने गुरुद्वारा धन धन बाबा बुड्ढा जी साहिब तेलीबांधा में जाकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माफी मांगी।
सिख समाज ने उन्हें माफ कर दिया लेकिन 7 दिनों तक गुरुद्वारों में सेवा करने का दंड दिया। स्टेशन रोड गुरुद्वारे के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने कहा कि सिपाहियों को माफ कर दिया गया है। सिपाहियों ने कहा कि वे भविष्य में सिख गुरुओं के उपदेशों पर चलने का प्रयास करेंगे और किसी भी धर्म का अपमान नहीं करेंगे। थाना टिकरापारा के टीआई दुर्गेश रावटे ने सिख समाज के निर्णय पर आभार व्यक्त किया और भविष्य में धार्मिक अपमान न होने का आश्वासन दिया।