यह है मुख्यमंत्री के राजनीति में आने की वजह
मुख्यमंत्री ने एक छात्रा के सवालों का जवाब देते हुए राजनीति में आने का खुलासा भी किया। मुख्यमंत्री ने कॉलेज में मैंने कभी राजनीति में हिस्सा नहीं लिया। आपातकाल के समय पूरे हिन्दूस्तान को जेल बना दिया गया। बोलने की आजादी भी खत्म हो गई थी। उस समय युवा थे, तो लगा कि इसका विरोध किसी न किसी रूप में करना चाहिए। जय प्रकाश नारायण और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरणा विरोध किया। राजनीति में चुनाव लडऩे के लिए भी नहीं आए थे। आपातकाल का विरोध करने बस आए थे, लेकिन एक बार आए तो उससे निकल नहीं पाए।युवाओं की वजह से मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, युवाओं की सोच से ही 2025 का छत्तीसगढ़ बनकर तैयार होगा। उन्होंने कहा, युवा पीढ़ी ही पुरानी पीढ़ी की जगह लेती है। हमारे बाद युवा पीढ़ी की ही जिम्मेदारी होगी। युवाओं के सपने के आधार पर ही विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जाएगा। आप अपनी जवाबदारी पूरी करें इसके बाद रमन और उनकी टीम अपनी जवाबदारी पूरी करेगी। उन्होंने कहा, तीन चुनाव युवाओं की वजह से ही जीत पाए हैं। कोई भी बिना युवाओं के चुनाव नहीं जीत सकता। युवाओं का साथ उन्हें मिला तभी वे 15 साल से मुख्यमंत्री हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 2003 और वर्तमान विकसित छत्तीसगढ़ के साथ-साथ सरकार की ओर से किए गए कार्यों को भी विस्तार से बताया।
यह भी रहा खास
– मंच पर सांसद रमेश बैस, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्रीचंद सुंदारानी और अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज भी बैठे थे। मुख्यमंत्री सांसद बैस की तीन से चार बार उनका नाम लिया और उनकी तरीफ भी की।
– छात्रा नताशा ने सीएम से हमेशा उत्साहित रहने का कारण जाना चाहा, तो मुख्यमंत्री ने अपनी कुर्सी से उठकर पोडियम में जाकर कहा, उत्साहित होने का कारण पूछा है, इसलिए खड़े होकर जवाब दे रहा हूं।