CG Politics: ओल्ड पेंशन योजना बंद
कर्मचारियों के लिए यूपीएस लागू किए जाने को लेकर बैज ने कहा, ये कर्मचारी हित की बात करते रहे और अटल बिहारी की सरकार में ओल्ड पेंशन को बंद किया गया।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद ओल्ड पेंशन योजना लागू की गई। (CG Politics) आज बढ़ते दबाव को देखते हुए ओल्ड पेंशन योजना को लागू किया गया। इसमें भी नाम बदल दिए। इसमें कोई नई चीज नहीं है।
शराब से भाजपा के नेताओं को जा रहा कमीशन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक को लेकर बैज ने कहा, अमित शाह को इतनी चिंता है तो शराबबंदी क्यों नहीं करते। उनका आरोप है कि शराब से भाजपा के नेताओं को कमीशन जा रहा है। जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम कर रहे हैं। अमित शाह का बयान छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने वाला है।
गो-वंश को लेकर सरकार गंभीर नहीं
CG Politics: बैज ने कहा, भाजपा के नेता अपने आप को गो-रक्षक कहते हैं, ये असल में फर्जी है। लगातार गो-वंशों की
दुर्घटनाओं में मौत हो रही। इसे लेकर सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा, विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने गो-वंश के नाम पर राजनीति की। अब सरकार आने पर भी उनकी रक्षा नहीं कर पा रहे हैं।
यहां देखें इससे संबंधित खबरें
सत्ता में आते ही फर्जी मुठभेड़ शुरू कर दी…देखें VIDEO
गृहमंत्री शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे के अधिकारियों के साथ बैठक की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए बनाई गई योजना को मीडिया के समक्ष रखा। वहीं अब गृहमंत्री शाह के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बयान सामने आया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर… भूपेश बघेल भिलाई का अपमान कर रहे हैं, भिलाईयंस माफ नहीं करेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओछी राजनीति पर उतर आए हैं। उन्होंने भिलाई के एक नामी स्कूल में कथित घटना को लेकर सार्वजनिक मंच से बयानबाजी की तथा इस मामले को लेकर दुर्ग के एसपी को खुलेआम गुंडा कहा, जो कि उनके जैसे वरिष्ठ नेता को शोभा नहीं देता।
यहां पढ़ें पूरी खबर…