scriptCG Open School 2024: तृतीय मुख्य परीक्षा, आवेदन शुरू.. 5 अक्टूबर तक मौका | CG Open 3rd main exam, application started; Opportunity till 5 October | Patrika News
रायपुर

CG Open School 2024: तृतीय मुख्य परीक्षा, आवेदन शुरू.. 5 अक्टूबर तक मौका

CG Open School 2024: ओपन स्कूल में अब 10वीं और 12वीं की मुख्य/अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित होंगी। तीसरी परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए आवेदन फार्म भरना शुरू हो गए हैं।

रायपुरSep 06, 2024 / 02:21 pm

Shradha Jaiswal

student
CG Open School 2024: छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल में अब 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकंडरी) की मुख्य/अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित होंगी। तीसरी परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए आवेदन फार्म भरना शुरू हो गए हैं। इसमें सामान्य क्रेडिट, आरटीडी और अवसर के परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं। ओपन स्कूल की तृतीय मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सामान्य शुल्क के साथ 5 अक्टूबर निर्धारित है। वहीं, 6 से 10 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है। आवेदन ऑनलाइन पद्धति और अध्ययन केंद्रों के माध्यम से भरे जाएंगे।
यह भी पढ़ें

CG Education News: छात्रों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन, जानिए Details

CG Open School 2024: 10वीं पास होने के बाद अगले साल 4 विषयों में बैठने का मौका

ओपन स्कूल में 10वीं की परीक्षा में बैठने के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है। छात्र-छात्राओं की उम्र 14 वर्ष पूरी होनी चाहिए। क्रेडिट योजना में दूसरे बोर्ड में फेल 10वीं और 12वीं के छात्रों को दो उत्तीर्ण विषय के अंकों का क्रेडिट का लाभ दिया जाता है। आरटीडी के तहत छात्र 10वीं की परीक्षा होने के एक साल बाद छात्र 12वीं की परीक्षा में बैठ सकता है। लगातार परीक्षा देने के इच्छुक छात्रों को 10वीं पास होने के बाद अगले साल 4 विषयों में बैठने का मौका मिलेगा। फिर एक विषय की 12वीं की परीक्षा एक साल बाद देने का मौका रहेगा। वहीं, अपने परिणाम से असंतुष्ट या श्रेणी सुधार के लिए छात्र साल में किसी भी परीक्षा उसे दोबारा बैठने का मौका मिलता है।

Hindi News / Raipur / CG Open School 2024: तृतीय मुख्य परीक्षा, आवेदन शुरू.. 5 अक्टूबर तक मौका

ट्रेंडिंग वीडियो