scriptCG Olympic 2023: राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत आज से, रायपुर के इन 4 मैदानों में खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा | CG Olympic 2023: State level Chhattisgarhia Olympics begins from today | Patrika News
रायपुर

CG Olympic 2023: राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत आज से, रायपुर के इन 4 मैदानों में खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा

Chhattisgarh Olympic 2023 : छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए चल रही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता अब अंतिम दौर पर पहुंच चुकी है।

रायपुरSep 25, 2023 / 06:21 pm

Khyati Parihar

CG Olympic 2023

CG Olympic 2023: राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आज से

रायपुर। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए चल रही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता अब अंतिम दौर पर पहुंच चुकी है। 25 सितंबर से राज्य स्तरीय ओलंपिक की शुरूआत हो रही है। 27 सितंबर तक चलने वाली इस 3 दिवसीय राज्य स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता में संभाग स्तरीय प्रत्येक खेल के विजेता प्रतिभागी एवं दल अपने खेल (CG Hindi News) का प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें

CG Tourism: मानसून बढ़ा रही छत्तीसगढ़ की खूबसूरती, इस जगह का मनोरम नजारा देखने उमड़ रही लोगों की भीड़

CHHATTISGARHIYA OLYMPIC 2023 : संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार राज्य स्तरीय छत्तीसढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर के 4 खेल मैदानों में किया जा रहा है। सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में फुगड़ी, बिल्लस, भंवरा, बांटी (कांचा), रस्सीकूद एवं कबड्डी का आयोजन हो रहा है।
इसी तरह संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर परिसर के खुला मैदान में संखली, रस्साकसी, लंगड़ी, गिल्ली डंडा, पिट्ठुल एवं गेेड़ी दौड़ की प्रतियोगिता होगी। स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती और नेताजी सुभाष स्टेडियम में खो-खो की प्रतियोगिताएं आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक खेल में आयुवार एवं वर्गवार टाइम सेड्यूल जारी (CHHATTISGARHIYA OLYMPIC 2023) किए गए हैं। प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी।

Hindi News / Raipur / CG Olympic 2023: राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत आज से, रायपुर के इन 4 मैदानों में खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा

ट्रेंडिंग वीडियो