scriptCG News: ठंड में गर्म होगा गीजर और हीटर का बाजार, मार्केट में आए 3000 रुपए से 30000 रुपए तक की मशीन | CG News: The market of geysers and heaters will be | Patrika News
रायपुर

CG News: ठंड में गर्म होगा गीजर और हीटर का बाजार, मार्केट में आए 3000 रुपए से 30000 रुपए तक की मशीन

CG Market News: रायपुर के अलावा प्रदेशभर में तापमान अब गिरने लगा है। सुबह-सुबह कोहरा भी छाने लगा है। ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में गर्माहट की तलाश में जुटने लगे हैं।

रायपुरNov 11, 2024 / 12:00 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के अलावा प्रदेशभर में तापमान अब गिरने लगा है। सुबह-सुबह कोहरा भी छाने लगा है। ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में गर्माहट की तलाश में जुटने लगे हैं। इसका सीधा असर हीटर और गीजर के बाजार पर पड़ा है, जहां मांग में अचानक वृद्धि होने की संभावना है। छत्तीसढ़ में मैदानी क्षेत्रों से ज्यादा ठंड पहाड़ी क्षेत्रों में पड़ती है। यहां पर गीजर और हीटर की मांग बढ़ जाती है।
रिपोर्ट के अनुसार, हीटर और गीजर की बिक्री में 25% से अधिक की वृद्धि हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह वृद्धि ठंड के मौसम के कारण है। हीटर और गीजर निर्माता कंपनियां नए उत्पादों की शुरुआत कर रही हैं, जो ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण अनुकूल हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG News: इन कीमतों पर मिल सकती है मशीनें

दर्जनों कंपनियां गीजर और हीटर का निर्माण करती हैं। इलेक्ट्रिक वाटर गीजर 3 लीटर से लेकर 100 लीटर तक के बाजार में उपलब्ध है। इनकी कीमत लगभग 3000 रुपए से 30000 रुपए तक की ही है। वहीं, सोलर वाटर हीटर भी बाजार में मिल जाते है। 100 लीटर सोलर वाटर हीटर की कीमत लगभग 18000 रुपए के लगभग की है। बाजार में इनसे भी ज्यादा स्टोरेज वाले वाटर हीटर बाजार मिल जाते हैं। ये लगभग 700 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक मिल जाते हैं।

सुरक्षा और रखरखाव भी जरूरी

हीटर और गीजर इस्तेमाल करने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। सुनिश्चित करें कि सही अर्थिंग हो, सही तापमान सेट करे, पॉवर ऑन और ऑफ का विशेष ध्यान रखें, वेंटिलेशन की व्यवस्था का ख्याल रखें, प्रेशर व टेम्प्रेचर पर ध्यान दिया जाना चाहिए। पानी में खारापान आने पर सफाई की जानी चाहिए।

Hindi News / Raipur / CG News: ठंड में गर्म होगा गीजर और हीटर का बाजार, मार्केट में आए 3000 रुपए से 30000 रुपए तक की मशीन

ट्रेंडिंग वीडियो