scriptस्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगी पासपोर्ट की सुविधा, सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया मुद्दा | CG News: passport facility will be available soon for students, MP Brijmohan raised the issue in Lok Sabha | Patrika News
रायपुर

स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगी पासपोर्ट की सुविधा, सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

CG News: छत्तीसगढ़ में 2014 से 2024 के बीच कुल 10 पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) खोले जा चुके हैं, जिनमें महासमुंद को छोड़कर सभी लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक केंद्र कार्यरत है….

रायपुरNov 30, 2024 / 01:24 pm

चंदू निर्मलकर

cg news
CG News: प्रदेश के छात्रों को शीघ्र और सुलभ पासपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में मुद्दा उठाया। सांसद अग्रवाल ने केंद्रीय विदेश मंत्री से राज्य में पासपोर्ट सेवा केंद्रों की वर्तमान स्थिति और लंबित मामलों की जानकारी मांगी थी।

CG News: खोले गए 10 पासपोर्ट सेवा केंद्र

CG News: इस पर विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया कि कोई भी छात्र तत्काल श्रेणी में अतिरिक्त शुल्क देकर शीघ्र पासपोर्ट प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 2014 से 2024 के बीच कुल 10 पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) खोले जा चुके हैं, जिनमें महासमुंद को छोड़कर सभी लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक केंद्र कार्यरत है।
यह भी पढ़ें

CG News: नक्सल पीड़ित और सरेंडर नक्सलियों के लिए बनेंगे 15 हजार मकान, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया को सरल और उदार बनाते हुए यह सुविधा दी है कि आवेदक देश के किसी भी क्षेत्र से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही एमपासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप के माध्यम से भी आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

वर्तमान में 1,929 पासपोर्ट मामले लंबित

देशभर में पासपोर्ट सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए वर्तमान में 93 पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) और 442 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, वर्ष 2024-25 के लिए पासपोर्ट संबंधी गतिविधियों के लिए 924 करोड़ रुपए से अधिक की राशि आवंटित की गई है। जानकारी के मुताबिक रायपुर पासपोर्ट कार्यालय में वर्तमान में 1,929 पासपोर्ट मामले लंबित हैं।

Hindi News / Raipur / स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगी पासपोर्ट की सुविधा, सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

ट्रेंडिंग वीडियो