scriptCG News: पंडरी में 30 से अधिक ठेले और गुमटियां हटाईं, 15 दुकानों के सामने बनाए गए अवैध पाटों को तोड़ा | CG News: More than 30 carts and kiosks | Patrika News
रायपुर

CG News: पंडरी में 30 से अधिक ठेले और गुमटियां हटाईं, 15 दुकानों के सामने बनाए गए अवैध पाटों को तोड़ा

CG News: रायपुर में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन का अभियान तेज़ी से दूसरे दिन भी जारी रहा। 30 से अधिक ठेला-गुमटियों को हटाया और 15 दुकानों के सामने बनाए गए अवैध पाटों को तोड़ा।

रायपुरNov 30, 2024 / 11:19 am

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन का अभियान तेज़ी से दूसरे दिन भी जारी रहा। पंडरी क्षेत्र में एलआईसी ऑफिस से लोधीपारा चौक तक तीसरे दिन कार्रवाई करते हुए नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने 30 से अधिक ठेला-गुमटियों को हटाया और 15 दुकानों के सामने बनाए गए अवैध पाटों को तोड़ा।
यह भी पढ़ें

CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने गौ माता को खिलाई खिचड़ी, देखें तस्वीरें…

CG News: पक्के पाटों को थ्रीडी मशीन की मदद से हटाया गया

CG News: नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशानुसार नाले पर बनाए गए पक्के पाटों को थ्रीडी मशीन की मदद से हटाया गया। इस कार्रवाई से नाले की सफाई और गंदे पानी की निकासी सुनिश्चित की गई। इस अभियान में नगर निवेशक अभास मिश्रा, जोन 2 के कमिश्नर डॉ. आर.के. डोंगरे, जोन 3 के कमिश्नर विवेकानंद दुबे और जोन 9 के कमिश्नर संतोष पांडेय के नेतृत्व में नगर निगम और पुलिस की टीम शामिल रही।

Hindi News / Raipur / CG News: पंडरी में 30 से अधिक ठेले और गुमटियां हटाईं, 15 दुकानों के सामने बनाए गए अवैध पाटों को तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो