CG News: प्रबल प्रताप सिंह ने 651 धर्मान्तरित परिवारों की कराई घर वापसी, कहा- प्रदेश में डीलिस्टिंग बड़ी समस्या
CG News: प्रबल प्रताप सिंह की धर्मांतरण को लेकर पदयात्रा को लेकर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, भाजपा धर्मांतरण को लेकर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाती है।
CG News: हाल ही में सक्ती छत में पांव पखारकर 651 धर्मान्तरित परिवारों की पुन: सनातन धर्म में घर वापसी कराने के बाद प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा, प्रदेश में दूसरी बड़ी समस्या डीलिस्टिंग की है। वनवासी भाई हैं। उन्हें लाभ मिले, इसके लिए मैं बड़ा आंदोलन करूंगा। कुछ धर्मांतरित लोग कन्वर्ट हो रहे हैं और इसका लाभ भी उठा रहे हैं।
वनवासी समाज जो कन्वर्ट हो गया है। उसका आरक्षण बंद होना चाहिए। इसके लिए जशपुर से लेकर रायपुर तक मैं पदयात्रा भी करूंगा। उन्होंने यह बात मंगलवार को राजधानी रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। ईसाई मिशनरियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ईसाई मिशनरियों द्वारा कई वर्षों से सक्ती एवं आसपास के जिलों में धर्म परिवर्तन का विष फैलाया जा रहा है। पूरे क्षेत्र की डेमोग्राफी बदल रही है, जो चिंता का विषय है।
अमित जोगी को लेकर प्रबल प्रताप जूदेव ने कहा, इनके पास कोई मुद्दा नहीं है। उनकी स्थिति आप देख रहे हैं। जब वो खुद ही क्रिप्टो क्रिश्चन है वो मेरे पर लांछन लगा रहे हैं। ये काम मेरे पिता ने तब से शुरू किया, जब भाजपा नहीं थी। पंजाब के सीएम चन्नी साहब भी हिंदू हैं, लेकिन वो कुछ और काम करते हैं। ये सभी लोग हिंदू समाज को खोखला कर रहे हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध प्रदेशभर में एक बड़ा आंदोलन करूंगा।
भाजपा धर्मांतरण पर घड़ियाली आंसू बहा रही: कांग्रेस
CG News: प्रबल प्रताप सिंह की धर्मांतरण को लेकर पदयात्रा को लेकर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, भाजपा धर्मांतरण को लेकर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाती है। यह वही भाजपा है, जो बड़ी बड़ी बातें करती थी। सत्ता में आने के बाद इनके शासनकाल में तीन लोगों ने धर्मांतरण के आरोप में आत्महत्या की। यदि आप धर्मांतरण को लेकर गंभीर हैं तो सबसे पहले तो केंद्र को कानून बनाना चाहिए।
Hindi News / Raipur / CG News: प्रबल प्रताप सिंह ने 651 धर्मान्तरित परिवारों की कराई घर वापसी, कहा- प्रदेश में डीलिस्टिंग बड़ी समस्या