रायपुर

CG New Flight: बड़ी खुशखबरी! रायपुर से प्रयागराज-हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट, इस दिन से भरेगी उड़ान…देखें शेड्यूल

Raipur News Flight: छत्तीसगढ़ में हवाई यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे विमानों में भी इजाफा हो रहा है, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। रायपुर से प्रयागराज व हैदराबाद जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसलिए सीधी उड़ान भी बढ़ाई जा रही है।

रायपुरAug 02, 2024 / 05:06 pm

Khyati Parihar

Flight News: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से प्रयागराज के लिए 16 अगस्त और हैदराबाद के लिए 23 सितंबर से नई फ्लाइट चलेगी। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा दोनों फ्लाइटों का शेड्यूल जारी किया गया है। साथ ही ट्रैवल्स संचालकों टिकटों की बुकिंग करने कहा गया है।
विमानन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज की फ्लाइट रायपुर से दोपहर 12.5 बजे उड़ान भरने के बाद 1.25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 1.50 बजे प्रयागराज से उड़ान भरने के बाद 3.20 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसी तरह हैदराबाद से दोपहर 2.20 बजे उड़ान भरेगी और 3.56 बजे रायपुर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

CG News Flight: हवाई यात्रियों के लिया बड़ी खुशखबरी, रायपुर-बिलासपुर-अंबिकापुर के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट…जानिए क्या है खास?

इसके बाद रायपुर से शाम 4.25 बजे उड़ान भरेगी और शाम 5.50 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। ट्रैवल्स संचालकों के मुताबिक त्योहारी सीजन में अन्य शहरों के लिए रायपुर से फ्लाइट शुरू हो सकती है।

19 सीटर विमान चलाने की योजना तैयार

इस उड़ान को हफ्ते में सातों दिन संचालित किया जाएगा। इसके अलावा रायपुर से अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए भी उड़ान शुरू की जाएगी। फ्लाइबिग एयरलाइंस की ओर से इस रूट पर 19 सीटर विमान चलाने की योजना तैयार की जा रही है। बता दें कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत छोटे शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है।

Hindi News / Raipur / CG New Flight: बड़ी खुशखबरी! रायपुर से प्रयागराज-हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट, इस दिन से भरेगी उड़ान…देखें शेड्यूल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.