CG Medicine: सहकार से समृद्धि एक दिवसीय कार्यशाला
CG Medicine: कार्यशाला में केंद्र सरकार, सहकारिता
मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘सहकार से समृद्धि’ विषय पर की गई पहल के अंतर्गत राज्य में किए जा रहे विभिन्न कार्यों के विषयों पर आयोजित की गई। बता दें कि सहकारी बैंक द्वारा 8 लाख 36 हजार 597 किसानों को रुपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री कश्यप ने 5 किसानों को प्रतिकात्मक रूप से रुपे किसान क्रेडिट कार्ड और नीलम चौहान को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
वहीं, विभागीय समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री कश्यप ने
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा, आगामी 6 माह में 2000 पैक्स, मछुआ समिति, लघुवनोपज समिति तथा दुग्ध समितियों का गठन किया जाना है। इसके लिए मल्टी फंक्शनल सोसाइटियों के मॉडल बायलॉज तथा समयबद् व कार्ययोजना बनाई जाए।