लेकिन अब प्रोक्टेशन वारंट पर बुधवार को अनिल टुटेजा को रायपुर सेंट्रल जेल से कोर्ट में पेश करने ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार तक रिमांड पर देने आवेदन लगाया। साथ ही अदालत को बताया कि शराब घोटाले की जांच के दौरान अब तक मिले दस्तावेजी साक्ष्य और इनपुट की पूछताछ करनी है। इसलिए रिमांड पर दिए जाने का अनुरोध किया।
ईओडब्ल्यू और ईडी कर चुकी पहले भी पूछताछ
बता दे कि बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि शराब के नकली होलोग्राम मामले में यूपी की एसटीएफ टीम उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर नोएडा लेकर गई थी। इस दौरान नोएडा के कसाना थाना में दर्ज मामले में मेरठ कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रकरण को खारिज करने पर वापस रायपुर जेल में दाखिल किया गया है।
वही इस प्रकरण में ईओडब्ल्यू और ईडी की टीम पहले भी पूछताछ कर चुकी है। फिर रिमांड पर नहीं दिए जाने का अनुरोध किया। विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद रिमांड के आवेदन को मंजूर कर लिया।