पुलिस के मुताबिक सारंगढ़ निवासी किसनो निराला अपनी रिश्तेदार माधुरी के साथ टाटीबंध के टाटा मंगलम मोटर शोरूम के सेल्समेन तेज प्रताप सिंह से संपर्क किया। दरअसल दोनों को शोरूम में आकर्षक ऑफर और कम ब्याज में डंपर वाहन फाइनेंस होने की जानकारी मिली थी। दोनों शोरूम पहुंचे, तो वहां तेज प्रताप ने खुद को सेल्स मैनेजर बताया। इसके बाद दोनों ने अपने जरूरी दस्तावेज के साथ ही एक-एक लाख रुपए तेजप्रताप को फोन पे किया।
इसके बाद तेजप्रताप ने डंपर फाइनेंस कराने के नाम पर दोनों से कुल 11 लाख 31 हजार 920 रुपए ले लिया। इसके बाद भी डंपर नहीं दिलाया। बाद में पता चला कि उसने (CG Fraud News) शोरूम ही छोड़ दिया है। इसकी शिकायत पर आमानाका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया हैै।
सावधानी बरतें, पहले भी हो चुकी है ठगी
लोन, लोन की किस्त जमा करने, जमीन-वाहन के लिए लोन दिलाने के नाम पर ठगी की कई घटनाएं शहर में हो चुकी हैं। इसमें फाइनेंस कंपनी या बैंक के एजेंट ही फर्जीवाड़ा करते हैं। आजादचौक इलाके में ऐसा ही मामला सामने आया था। इससे पहले रविशंकर विवि के पोस्टऑफिस का मामला भी सामने आ चुका है। इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े
1. 9 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा… बेमेतरा से एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ऑडिट के दौरान खाते से 9 लाख से अधिक की राशि का घपला किया गया है।
यहां पढ़े पूरी खबर… 2. एक-दो नहीं, पूरे 32 जामताड़ा…देश के 8 राज्य बने साइबर क्राइम का गढ़ छत्तीसगढ़ के साथ ही देशभर में पिछले कुछ सालों में साइबर अपराध के प्रकरण तेजी के साथ बढ़े हैं। शुरुआत में झारखंड के जामताडा़ जिले में ठगी करने वाला गिरोह चल रहा था। लेकिन, अब यह देशभर के 7 राज्यों के 20 शहरों तक फैल चुका है।
यहां पढ़े पूरी खबर…