scriptCG Fraud News: 15 करोड़ की ठगी करके पूर्व CM का करीबी हो गया फरार, FIR के बाद ये नेता भी गायब…तलाश कर रही पुलिस | CG Fraud News: Former CM's close aide absconds after defrauding Rs 15 crore | Patrika News
रायपुर

CG Fraud News: 15 करोड़ की ठगी करके पूर्व CM का करीबी हो गया फरार, FIR के बाद ये नेता भी गायब…तलाश कर रही पुलिस

Chhattisgarh Fraud News: खुद को मुख्‍यमंत्री का करीबी बताकर एक ठेकेदार से 15 करोड़ की ठगी कर ली। स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट और सरकारी बिल्डिंग निर्माण के 500 करोड़ का ठेका दिलाने के नाम पर यह ठगी की गई है।

रायपुरAug 27, 2024 / 09:10 am

Khyati Parihar

Bilaspur Crime News
CG Fraud News: स्मार्ट सिटी का ठेका दिलाने के नाम पर 15 करोड़ की ठगी करके पूर्व सीएम के करीबी केके श्रीवास्तव फरार हो गए हैं। पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है। इस मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एफआईआर होने के बाद से रायपुर का एक नेता और उसके सहयोगी भी गायब हो गए हैं। उनके मोबाइल नंबर भी बंद हैं। इससे धोखाधड़ी के मामले से उनके भी जुड़ाव होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस का दावा है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

क्या है मामला

केके पिछली सरकार में काफी प्रभावशाली रहे हैं। इसका लाभ उठाते हुए स्मार्ट सिटी में ठेका दिलाने के नाम पर दिल्ली के कारोबारी रावत एसोसिएट के मालिक अशोक रावत से 15 करोड़ रुपए ठग लिए। उन्हें काम नहीं दिलाया और न ही रकम लौटाई। उल्टा कंपनी के मालिक को जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी। इसकी शिकायत पर पखवाड़े भर पहले तेलीबांधा थाना में केके और उनके बेटे के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Crime News: दो शातिर ने अपनी बातों में उलझाकर महिला से उतरवाए गहने, फिर… देखिए ठगी का Live वारदात

CG Fraud News: कोयला कारोबार में भी दखल

केके ने कोरबा में राखड़ परिवहन करने के लिए कंपनी बनाई थी। इसके जरिए उद्योगों से निकलने वाले राख का परिवहन उन्हीं की कंपनी करती थी। कोल घोटाले के दौरान उनकी कंपनी को भी ईडी ने जांच के घेरे में लिया था।

बिलासपुर, रायपुर के ठिकानों से गायब

एफआईआर होने के बाद से केके और उनका बेटा फरार है। सूत्रों के मुताबिक केवल दिखावे के लिए फरार बताया जा रहा है। केके रायपुर और बिलासपुर के अपने बेहद करीबी लोगों के साथ ही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी है। उनका पता नहीं चल पाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. 9 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…

बेमेतरा से एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ऑडिट के दौरान खाते से 9 लाख से अधिक की राशि का घपला किया गया है। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. एक-दो नहीं, पूरे 32 जामताड़ा…देश के 8 राज्य बने साइबर क्राइम का गढ़

छत्तीसगढ़ के साथ ही देशभर में पिछले कुछ सालों में साइबर अपराध के प्रकरण तेजी के साथ बढ़े हैं। शुरुआत में झारखंड के जामताडा़ जिले में ठगी करने वाला गिरोह चल रहा था। लेकिन, अब यह देशभर के 7 राज्यों के 20 शहरों तक फैल चुका है। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Raipur / CG Fraud News: 15 करोड़ की ठगी करके पूर्व CM का करीबी हो गया फरार, FIR के बाद ये नेता भी गायब…तलाश कर रही पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो