1 जनवरी से जुलाई 2024 के बीच 7 महीनों में हुए साइबर अपराध की घटनाओँ का एनालिसिस करने के बाद सेंट्रल साइबर जांच एजेंसी ने देशभर के पुलिस को इनपुट सौंपा है। इसमें साइबर अपराध से जुडे़ हुए देशभर के विभिन्न जिलों की जानकारी दी गई है। साथ ही बताया अपराध के नए ट्रेंड का ब्योरा दिया गया है। बता दें कि देशभर में सबसे पहले जामताडा़ में ठगी करने वाले रैकेट के लोग सक्रिय थे। लेकिन, लगातार देशभर की पुलिस और जांच एजेंसी के दबाव के चलते विभिन्न शहरों में डेरा डालकर बैठे हुए है।
इन शहरों में डाला डेरा
झारखंड में जामताड़ा, देवधर, दुमका
राजस्थान में डींग, अलवर, जयपुर, खेरताल-तिजारा
बिहार में नवादा, नालंदा, पटना, शेखपुरा,
दिल्ली में उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली
पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना, कोलकाता
उत्तर प्रदेश में मथुरा, गौतम बुध्द नगर
कर्नाटक में बेंगलूरु
हरियाणा में नूह
CG Fraud News: विदेशों से भी कनेक्शन
साइबर अपराध से जुड़े शातिर पेशेवरों का कनेक्शन देशभर के साथ ही विदेशों तक जुडा़ हुआ है। जांच के दौरान ऑनलाइन सट्टे से लेकर साइबर अपराध से जुडे़ कई अपराधी संयुक्त राज्य अमीरात, कंबोडिया, नाइजीरिया, सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम से लेकर कई देशों तक मिले हैं। यहां से अपने गुर्गो के जरिए कारोबार चलाया जा रहा है। ठगी के बाद ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए रकम उनके बैंक खातों तक पहुंच रही है। इसके लिए साॅफ्टवेयर के जानकार युवकों को जोड़ने के साथ ही बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर अपने साथ जोड रहे हैं।